{ Page-Title / Story-Title }

Review Hindi

सिनेस्तान क्यूरेट्स – अविवाहित जोड़ी के लिव-इन समस्या का जवाब है जय माता दी

Release Date: 2019 / 11min

Read in: English


Cinestaan Rating

  • Acting:
  • Direction:
  • Music:
  • Story:

Keyur Seta

सुप्रिया पिलगांवकर, श्रिया पिलगांवकर और शिव पंडित अभिनीत यह शॉर्ट फ़िल्म जीवन का आनंद देनेवाली मज़ेदार कॉमेडी है।

किसी किताब को उसके आवरण से आँकना नहीं चाहिए। उसी प्रकार किसी फ़िल्म को उसके शीर्षक से नहीं आँकना चाहिए। लेखक-निर्देशक नवजोत गुलाटी की जय माता दी कोई भक्तिमय फ़िल्म नहीं। पर फिर भी फ़िल्म अपने शीर्षक को सही साबित करती है।

अनन्या पांडे (श्रिया पिलगांवकर) और सूरज शेट्टी (शिव पंडित) मुम्बई में लिव-इन में रहने के लिए किराए का घर ढूंढ रहे हैं। पर जैसे के शहर की कई सोसायटीज़ में अब ये आम हो चूका है, अविवाहित जोड़ियों को किराए पर घर नहीं दिया जाता।

इस मुश्किल को दूर करने के लिए दोनों सोसायटी के चेयरमैन से झूठ कहते हैं के दोनों भाई-बहन हैं और एक वयस्क महिला (सुप्रिया पिलगांवकर) को उनकी माँ के रूप में लेकर आते हैं, जो के उनके अनुसार कानपूर से आयी है।

अनन्या और सूरज के रिश्ते में भी समस्याएं हैं। उनकी समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या ये है के अनन्या सरकार से सहमति दर्शाती है। इसलिए उसे 'देशभक्त' कहा जा सकता है। सूरज की राजनीतिक सोच अलग है, इसलिए उसे 'देशद्रोही' कहा जा सकता है।

जय माता दी में प्रासंगिक और अच्छे मज़ेदार व्यंग भरे पड़े हैं। पर यहाँ लगातार सहज अंदाज़ में आनेवाले चकित करनेवाले मोड़ फ़िल्म को ख़ास बनाते हैं। जैसे के दर्शकों को पहले लगता है के ये शादीशुदा जोड़ी होगी, जो के बाद में ग़लत साबित होता है। ऐसे चकित करनेवाले क्षण आखिर तक हैं, जहाँ आपको आखरी खुलासा मिलता है और आप हसने के साथ साथ सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

फ़िल्म में कई सारी आज की बातें होशियारी से पिरोई गयी हैं और कुछ भी अजीब नहीं लगता। इसमें रिश्तों के बदलते मायने, कैसे राजनीतिक सोच का फर्क लोगों में फूट डाल रहा है, पुरानी पीढ़ी का नयी सोच को स्वीकारने में असहज होना और समाज में हो रहे बदलाव के कारण नए व्यवसायों का उगम ऐसी चीज़ें ख़ास रूप से देखि जा सकती हैं।

जय माता दी के प्रभाव में कलाकारों के अभिनय का बहुत बड़ा योगदान है। श्रिया पिलावकर और शिव पंडित जोड़ी के रूप में सहज लगते हैं। सानंद वर्मा और मनु रिषि बेहद मज़ा लाते हैं। पर सुप्रिया पिलगांवकर का ज़बरदस्त प्रदर्शन आपका दिल जीत लेता है। उनका किरदार इस कहानी का सबसे मज़ेदार है।

जय माता दी यूट्यूब पर टेरिबली टायनी टेल्स चैनल पर उपलब्ध है। फ़िल्म यहाँ देखें।

 

Related topics

Cinestaan Curates YouTube

You might also like