यह फ़िल्म प्रवीण तरडे निर्देशित मराठी फ़िल्म मुलशी पैटर्न (२०१८) की अधिकृत रीमेक है।
अंतिम के पोस्टर में सलमान खाँ, आयुष शर्मा आमने सामने
मुम्बई - 07 Sep 2021 15:30 IST
Updated : 03 Oct 2021 12:11 IST
Our Correspondent
अंतिम – द फाइनल ट्रुथ फ़िल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है और यहाँ सलमान खाँ और आयुष शर्मा आमने सामने भिड़ने की तयारी में नज़र आ रहे हैं।
फ़िल्म में शर्मा गैंगस्टर और खाँ पुलिस की भूमिका में नज़र आएंगे। दोनों एक दूसरे से हारने को तैयार नहीं। पोस्टर से ये भी प्रतीत होता है के दोनों के बीच एक्शन दृश्य भी ज़रूर होंगे।
शर्मा इससे पूर्व उनके साले साहब के बैनर सलमान खाँ फ़िल्म्स की लवयात्री (२०१८) फ़िल्म द्वारा लॉंच किए गए थे। अंतिम उनकी दूसरी फ़िल्म है और ये फ़िल्म भी उसी प्रॉडक्शन हाऊस द्वारा बनाई जा रही है।
अंतिम प्रवीण तरडे निर्देशित बहुचर्चित मराठी फ़िल्म मुलशी पैटर्न (२०१८) की अधिकृत रीमेक है। इस फ़िल्म में ओम भूतकर नायक थे और उपेंद्र लिमये ने पुलिस की भूमिका निभाई थी। फ़िल्म महाराष्ट्र के पुणे जिले के मुलशी तालुका में घटती है। किसान परिवार के एक युवक की ये कहानी है, जो बाद में गैंगस्टर बन जाता है। ये किरदार भूतकर ने निभाया था।
फ़िल्म में तरडे ने इलाके के भाई की भूमिका निभाई थी। यह भूमिका अंतिम में कौन निभाएगा इस बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है। तरडे ने खाँ की राधे – यूअर मोस्ट वॉन्टेड भाई (२०२१) में भी गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी।
अंतिम का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। मूल फ़िल्म में उन्होंने एक मज़दूर की भूमिका निभाई थी।
Related topics