News Multiple

मुक्केबाज माइक टायसन विजय देवेराकोण्डा की लाइगर में

इससे पूर्व ये चैम्पियन खिलाडी सनी देओल और शाहिद कपूर की फूल एन फ़ाइनल (२००७) में नज़र आए थे।

विजय देवेराकोण्डा हेवीवेट बॉक्सिंग के चैम्पियन माइक टायसन के साथ भिड़ते नज़र आनेवाले हैं। पुरी जगन्नाध की आगामी निर्देशकीय फ़िल्म लाइगर (साला क्रॉसब्रीड) में यह भिड़ंत देखने मिलेगी।

फ़िल्म के निर्माता जगन्नाध, करण जोहर और चार्मी कौर तथा स्टार देवेराकोण्डा ने यह खबर साँझा की।

इससे पूर्व माइक टायसन सनी देओल और शाहिद कपूर की फूल एन फाइनल (२००७) में मेहमान कलाकार के रूप में नज़र आए थे।

टायसन जितने प्रसिद्ध हैं उतने ही बदनाम भी। १९८७ से १९९० तक वे वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन रहे। बलात्कार के आरोप में उन्हें छः वर्ष की सजा हुई थी, मगर तीन वर्ष में ही वे पैरोल पर छूटे और बॉक्सिंग में उन्होंने वापसी की। जून १९९७ में हुई एक मैच के दौरान उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी एवंडर होलीफील्ड का कान काट लिया था, जिसके बाद उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया था।

वर्ष २००८ में कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में उन पर की गई डॉक्यूमेंट्री दर्शाई गई थी। टाइसन द हैंगओवर (२००९), द हैंगओवर पार्ट २ (२०११) जैसी फ़िल्मों में मेहमान भूमिका में वे नज़र आये हैं। वर्ष २०११ में इंटरनैशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ़ फेम में उनके नाम का समावेश किया गया।

लाइगर फ़िल्म में टाइसन एक विशेष भूमिका में होंगे, जो देवेराकोण्डा के मार्शल आर्ट्स का सामना कर सकते हैं।

लाइगर टीम द्वारा जारी निवेदन में कहा गया, "पहली बार भारतीय स्क्रीन पर, इतिहास रचनेवाले, अपराजेय, एकमेवाद्वितीय माइक टाइसन सम्पूर्ण भारत के लिए बनाई जा रही हमारी महत्वकांशी फ़िल्म लाइगर (साला क्रॉसब्रीड) में नज़र आएंगे।"

लाइगर के निर्माताओं ने आगे कहा के इस एक्शन फ़िल्म में दुनिया के और भी कई फाइटर्स नज़र आएंगे। फ़िलहाल इस फ़िल्म की शूटिंग गोवा में चल रही है। उन्होंने इस शेड्यूल को 'खून पसीने से भरी हिंसा' का नाम दिया है।

विष्णु शर्मा लाइगर के सिनेमैटोग्राफर हैं, वहीं थाईलैंड के केचा स्टंट डिरेक्टर हैं। इस फ़िल्म में अनन्या पांडे, रम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, अली, मकरंद देशपांडे और गेटअप श्रीनू काम कर रहे हैं।

लाइगर हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में प्रदर्शित होगी।