News Hindi

रावण लीला अब है भवाई, ऑनलाइन विरोध और लीगल नोटिस के चलते निर्माताओं ने लिया निर्णय

प्रतीक गांधी की फ़िल्म का नाम पहले भवाई ही रखा गया था. पर पिछले वर्ष उसे बदलकर रावण लीला कर दिया गया था।

प्रतीक गांधी द्वारा अभिनीत भवाई फ़िल्म का नाम पिछले वर्ष बदलकर रावण लीला कर दिया गया था। पर अब वे फिर से मूल शीर्षक को इस्तेमाल कर रहे हैं।

कुछ लोगों द्वारा फ़िल्म पर बहिष्कार डालने की दी गयी धमकी और ऑनलाइन विरोध के चलते ये निर्णय लिया गया। फ़िल्म के निर्माताओं को एक लीगल नोटिस भी मिला है, जिसमे फ़िल्म के शीर्षक द्वारा लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप किया गया है।

मुम्बई से लगभग ७५ किमी दूर अम्बरनाथ कस्बे के रहिवासी ने लीगल नोटिस भेजते हुए ये आरोप किया है के, "भगवन राम के बारे में गलत धारणाओं का प्रचार और रावण के पक्ष में बात करते हुए राम का अपमानकारक, अपकीर्ति और आपत्तिजनक चित्रण फ़िल्म के ट्रेलर और शीर्षक के माध्यम से किया गया है।"

निर्माताओं ने एक निवेदन के द्वारा इस मुद्दे को ठंडा करने की कोशिश की। फ़िल्म के शीर्षक को दूसरी बार बदलने पर उन्होंने निवेदन में कहा, "दर्शकों की विनती और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए ये निर्णय लिया गया।" 

फ़िल्म के लेखक-निर्देशक और निर्माता हार्दिक गज्जर ने निवेदन में कहा, "मैं खुश हूँ के मेरे स्टेकहोल्डर्स और दर्शकों की इच्छा का सम्मान हमने रखा। इस फ़िल्म के लिए जो प्रेम हमें मिल रहा है, वो इस बात का सबूत है के अच्छा सिनेमा ये आज की ज़रूरत है।

"सिनेमा ये माध्यम लोगों के मनोरंजन के लिए है और हमारी फ़िल्म भी वही काम करती है। दर्शकों ने प्रतीक को उनके काम के लिए सराहा है और इस फ़िल्म से उन्हें और कई गुना दर्शकों का प्यार मिलेगा। ये फ़िल्म हमारे दिल के करीब है और हमें यकीन है के दर्शक भी इसे भरपूर प्यार देंगे।"

भवाई प्रतीक गांधी की पहली हिंदी फ़िल्म है जिसमे वे मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म में उनके अलावा ऐन्द्रिता राय, राजेंद्र गुप्त, राजेश शर्मा और अभिमन्यु सिंह भी काम कर रहे हैं।

पेन मूवीज और हार्दिक गज्जर फ़िल्म्स के साथ बैकबेंचर पिक्चर्स ने मिलकर भवाई का निर्माण किया है। फ़िल्म १ अक्टूबर को थिएटर्स में प्रदर्शित होगी।