मिलाप झवेरी की इस फ़िल्म का प्रोमो हास्यास्पद और विचित्र है। यहाँ ज़्यादातर अहम पात्रों में खुद जॉन एब्रहाम नज़र आते हैं।
सत्यमेव जयते २ ट्रेलर – हर तरफ जॉन एब्रहाम
मुम्बई - 25 Oct 2021 16:30 IST
Updated : 28 Oct 2021 1:03 IST
Keyur Seta
कुछ ऐसे ट्रेलर होते हैं जिन्हें देख कर आप अवाक रह जाते हैं। मिलाप झवेरी की सत्यमेव जयते २ का ट्रेलर ऐसा ही कुछ अनुभव है, हालाँकि ग़लत कारणों के वजह से। ३ मिनिट से भी ज़्यादा लंबे इस ट्रेलर को देख कर ये भी प्रश्न पड़ता है के क्या फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक वाकई चाहते हैं के दर्शक इस फ़िल्म को गंभीरता से लें या फिर वे इसे देशभक्ति की फ़िल्मों पर बनाई एक व्यंगात्मक फ़िल्म समझें।
यहाँ तो ये भी पता नहीं चलता के जॉन एब्रहाम कुल कितने किरदार निभा रहे हैं, तीन या चार। जॉन का पहला किरदार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए गुनहगारों को मार रहा है। बिलकुल पहले फ़िल्म के भांति। एक नेता है, उसमे भी जॉन ही दिखते हैं, जिसकी रातों की नींद हराम हो चुकी है क्योंकि पहला जॉन ये सारे अपराध कर रहा है। इसी लिए नेता बने जॉन पुलिसवाले जॉन एब्रहाम (एक और किरदार) को अपराधी जॉन एब्रहाम के अपराध को खत्म करने का आदेश देता है।
फिर दिखता है फ्लैशबैक। दो जुड़वा भाई और उनके मरे हुए पिता की भूमिका में हैं जॉन एब्रहाम। अगर आप पहले फ़िल्म को याद कर पा रहे हैं, तो वहाँ भी नायक के दो व्यक्तित्व थे। यहाँ भी शायद यही हो के एक ही व्यक्ति दो भिन्न व्यक्तित्व जी रहा हो। तो इससे शायद ये कहा जा सकता है के जॉन यहाँ मूलतः तीन किरदारों में हैं।
ट्रेलर ऐसे दृश्यों से भरपूर है जिसे देख आप बिना किसी कारण हस पड़ेंगे। पर यहाँ संवाद भी ऐसे हैं के हमें घिन आने लगती है। इन संवादों को घिसेपिटे या पुराने भी नहीं कहा जा सकता।
अनजाने में ही सही, ये ट्रेलर हास्य से भरपूर है, जिसे देख इस फिल्म को गंभीरता से लेना मुश्किल हो जाता है।
सत्यमेव जयते २ थिएटर्स में २५ नवंबर को प्रदर्शित हो रही है। ट्रेलर यहाँ देखें और बताएं क्या आप ये फ़िल्म देखने के लिए उत्सुक हैं?
Related topics
Trailer review