{ Page-Title / Story-Title }

News

राजकुमार राव, पत्रलेखा शादी के बंधन में

Read in: English


दोनों कलाकारों ने अपने व्यक्तिगत इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये खबर साँझा की।

फोटो – राजकुमार राव के इंस्टाग्राम अकाउंट से

Our Correspondent

अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा की सोमवार को चंडीगढ़ में शादी संपन्न हुई।

राजकुमार राव ने साँझा की हुई तसवीर में ये जोड़ी दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में सजे हुए हैं। उनकी शादी में परिवारजन और करीबी दोस्त शामिल हुए।

एक तसवीर में राजकुमार राव पत्रलेखा की मांग भरते नज़र आ रहे हैं। दोनों ११ वर्षों से, याने के जब राजकुमार राव के हिंदी फ़िल्मों में शुरुवाती स्ट्रगल के दिन चल रहे थे तब से, एक दूसरे के साथ हैं। तब राव राजकुमार यादव के अपने मूल नाम से जाने जाते थे।

राजकुमार राव ने तसवीर के निचे लिखा, "११ वर्षों के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मज़ेदार पलों के बाद मैंने मेरे सबकुछ से शादी की है; मेरी हमसफ़र, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार। आज तुम्हारा पति कहलाने से बढ़कर मेरे लिए कोई बड़ा ख़ुशी का पल नहीं है पत्रलेखा। हमेशा और जन्मजन्मांतर के लिए...।"

शादी ओबेरॉय सुखविलास रिसोर्ट में हुई। वर-वधु के कपडे सब्यसाची द्वारा डिझाइन किये गए थे। शादी में फराह खाँ, साकिब सलीम जैसे सेलिब्रिटी भी मौजूद थे।

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक साथ सिटीलाइट्स (२०१४) फ़िल्म और बोस – डेड/अलाइव (२०१७) इस वेब-सीरीज़ में काम किया था।

पत्रलेखा ने और तसवीरें साँझा करते हुए लिखा, "मैंने आज मेरे सबकुछ के साथ शादी की। मेरे बॉयफ्रेंड, शैतानियों में साथ देनेवाले, मेरा परिवार, मेरे हमसफ़र... ११ वर्षों से मेरे सबसे अच्छे दोस्त! आपकी बीवी बनने से बढ़कर और कोई ख़ुशी नहीं। हमारे सदा के साथ के लिए..."

राजकुमार राव की हाल ही में हम दो हमारे दो (२०२१) फ़िल्म प्रदर्शित हुई थी। पत्रलेखा इस वर्ष प्रदर्शित हुई वेब-सीरीज़ मै हीरो बोल रहा हूँ में नज़र आई थीं।

Related topics