इस फ़िल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मसी विवाहित जोड़ी की भूमिका में हैं, वहीं हर्षवर्धन राणे एक अपरिचित इंसान की व्यक्तिरेखा में इन दोनों के जीवन में आकर उथलपुथल मचा देते हैं।
हसीन दिलरुबा टीज़र – धोखे और जूनून से भरा प्रेम त्रिकोण
मुम्बई - 07 Jun 2021 18:40 IST
Updated : 17 Jun 2021 19:31 IST
Sonal Pandya
विनिल मैथ्यू की हसीन दिलरुबा का टीज़र एक मिनिट से भी कम समय का है, पर इसमें हमें फ़िल्म और इसके मुख्य किरदारों की पहचान कराई गयी है। ये फ़िल्म वासना, जूनून और धोखे से भरी होगी ऐसा दावा इस टीज़र के माध्यम से निर्माता कर रहें हैं।
इस थ्रिलर फ़िल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मसी एक विवाहित जोड़ी की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी खुशियाँ हर्षवर्धन राणे अभिनीत एक अपरिचित इंसान के आने से नष्ट हो रही हैं। पन्नू का किरदार रानी नामक एक ब्यूटीशियन का है, जिसे आपराधिक उपन्यास पढ़ना अच्छा लगता है, पर अचानक ज़िंदगी यूँ पलटती है के उसके पति के खून में वो अपने आप को शक के घेरे में पाती है।
इस छोटे से टीज़र में दिखाया गया है के कैसे अपने जीवन में कुछ अनोखा या उत्साहवर्धक करने के प्रयास में ज़िंदगी ऐसी मोड़ पर आ जाती है जहाँ चीज़ें हिंसक हो जाती हैं।
हसीन दिलरुबा का स्क्रीनप्ले कनिका ढिल्लों ने लिखा है। फ़िल्म की एडिटिंग श्वेता वेंकट मैथ्यू ने की है और संगीत निर्देशन अमित त्रिवेदी का है।
फ़िल्म का सह-निर्माण टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रॉडक्शन्स ने किया है। २ जुलाई को नेटफ्लिक्स पर फ़िल्म प्रदर्शित होगी। टीज़र यहाँ देखें और हमें बताइए क्या आप ये फ़िल्म देखने के लिए उत्सुक हैं?
Related topics
Teaser review Netflix