News

क्या आपके पास कोई कहानी है? पॉकेटवाला प्रतियोगिता द्वारा पाईये अपनी कल्पना को वेब-सीरीज़ में बदलने का मौका

चुनिंदा कल्पनाए और स्क्रिप्ट्स का परिक्षण किया जाएगा और वेब-सीरीज़ बनाने के उद्देश्य से ज़िंगलिन की टीम द्वारा उस पर मार्गदर्शन किया जाएगा। ज़िंगलिन यूएफओ मूवीज़ का शॉर्ट विडिओ ऐप है।

कोविड-१९ महामारी के चलते कंटेंट निर्माताओं की नयी पीढ़ी का उगम हुआ है, जिन्हें रोचक कहानियां बताने के लिए बड़े लागत की आवश्यकता नहीं होती। ये नए भारत के वो कंटेंट निर्माता हैं जिनके पास केवल एक मोबाईल फोन और एक रोचक कल्पना तैयार होती है।

पॉकेटवाला एक ऑफलाइन विडिओ शेयरिंग ऐप है जो भारत के ग्रामीण और निम-शहरी जगहों के लिए बनाया गया है। इस ऐप द्वारा अब ऐसे कंटेंट निर्माताओं की काबिलियत को सही मौका देने के उद्देश्य से पॉकेटवाला वेब -सीरीज़ आइडिया कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया है।

इस प्रतियोगिता द्वारा छह विजेताओं को चुना जाएगा जिनकी मूल कहानियां (कल्पना या स्क्रिप्ट) वेब सीरीज़ के लिए चुनी जाएंगी और जिन्हें ज़िंगलिन पर दिखाया जाएगा। ज़िंगलिन भारत के सबसे बड़े डिजिटल मूवी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क यूएफओ मूवीज़ का शॉर्ट वीडियो ऐप है।

सहभागी प्रतियोगी अपनी एकदम नयी कल्पनाए तथा तैयार स्क्रिप्ट्स के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।

छह विजेताओं (तीन सर्वोत्तम कल्पनाए और तीन सर्वोत्तम स्क्रिप्ट्स) को अपनी कल्पना या स्क्रिप्ट को वेब सीरीज़ में तब्दील होते देखने का मौका मिलेगा। उन्हें उनके काम का क्रेडिट भी दिया जाएगा। यह वेब सीरीज़ ज़िंगलिन ऐप पर दर्शायी जाएँगी।

एक प्रतियोगी कितनी कल्पनाए या कहानियां भेज सकता है इस पर कोई पाबंदी नहीं है। पर हर कल्पना या स्क्रिप्ट के लिए अलग से प्रवेशिका भेजनी होगी। प्रवेशिका सिर्फ हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होनी चाहिए।

इस प्रतियोगिता में प्रवेश लेने हेतु पॉकेटवाला की ओर से कहानी की कल्पना के लिए रु५५० और तैयार स्क्रिप्ट के लिए रु८८० शुल्क रखा गया है।

चुनी हुई कल्पनाओं या स्क्रिप्ट्स का मूल्यमापन किया जाएगा और उनका वेब सीरीज़ में रूपांतरण करने हेतु स्क्रिप्ट पर ज़िंगलिन टीम द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।

पॉकेटवाला वेब सीरीज़ आईडिया कॉन्टेस्ट जुलाई २०२१ के अंत तक खुला रहेगा। यह प्रतियोगिता १८ वर्ष से ऊपर के भारतीय नागरिकों के लिए है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए यहाँ क्लिक करें।