अजय देवगन द्वारा अभिनीत रूद्र – द एज ऑफ़ डार्कनेस इस शो में राशि खन्ना और अतुल कुलकर्णी भी जुड़ गए हैं।
राजेश मापुस्कर द्वारा निर्देशित डिज़्नी+ हॉटस्टार का ये शो ब्रिटिश शो लूथर का हिंदी रूपांतरण है और ईशा देओल तख्तानी देवगन के साथ इस शो में काम कर रही हैं।
खन्ना ने न्यूज़ एजेंसी इंडो-एशियन न्यूज़ सर्विस से बात करते हुए कहा, "मैं रूद्र – द एज ऑफ़ डार्कनेस का हिस्सा बनने पर खुश हूँ। जिसमे आप सहज महसूस करते हैं, उससे हटकर कुछ और करने का मौका मिलना ये दुर्लभ बात होती है। ऐसी चीज़ें आपके अंदर के कलाकार के लिए चुनौती होती हैं और रूद्रने मुझे वही मौका दिया है। मैं खुश हूँ। अजय देवगन, ईशा देओल और अतुल कुलकर्णी जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ सेट पर काम करने के लिए मैं उत्सुक हूँ।"
कुलकर्णी ने कहा, "डिजिटल कॉन्टेंट कमाल होते हैं और स्टोरीटेलिंग की कला को इसने नए आयाम दिए हैं। रूद्र – द एज ऑफ़ डार्कनेस एक रोमांचक सीरीज़ है, जो के भारत में बन रहे कॉप ड्रामाज़ का चेहरा बदल देगी। राजेश मापुस्कर के निर्देशन में इस थ्रिलर में काम करना विलक्षण अनुभव होगा। सीरीज़ में काफी अच्छी कास्ट को एकत्रित लाया गया है और इसके शूटिंग के लिए मैं भी उत्साहित हूँ।"
शो में आशीष विद्यार्थी और अश्विनी कालसेकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
इस शो से पूर्व देवगन भुज – द प्राइड ऑफ़ इंडिया में नज़र आएंगे, जो १३ अगस्त को उसी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर प्रदर्शित हो रही है।