News Hindi

शेरशाह ट्रेलर – युवा विक्रम बत्रा की भूमिका में आकर्षक और आक्रामक लग रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रॉडक्शन्स द्वारा निर्मित यह फ़िल्म १२ अगस्त को अमेज़न प्राइम पर प्रदर्शित होगी।

परम वीर चक्र से सम्मानित दिवंगत कप्तान विक्रम बत्रा की कहानी प्रेरणादायी है। कारगिल युद्ध के समय मुश्किल परिस्थिति में असामान्य शौर्य का प्रदर्शन करनेवाले इस वीर सैनिक के रंग को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बखूबी पकड़ा है। विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म १२ अगस्त को अमेज़न प्राइम पर प्रदर्शित होगी।

ट्रेलर की शुरुवात होती है मल्होत्रा की आवाज़ से, जो कप्तान विक्रम बत्रा के आदर्शो के बारे में बता रही है। कश्मीर में वे बतौर युवा लेफ्टनंट पहुंचते हैं। उनके वरिष्ठ अधिकारी उन्हें आगाह करते हैं की ये जगह जितनी खूबसूरत दिखती है, उससे कई गुना ज़्यादा खतरनाक है।

गोलीबारी, धमाके, ज़बरदस्त संवाद इन सब से ट्रेलर भरा है। बत्रा की मंगेतर की भूमिका में कियारा अडवाणी भी नज़र आती हैं, हालाँकि ट्रेलर में मुख्य केंद्र लड़ाई है।

पार्श्वसंगीत ऊर्जा बढ़ानेवाला है, एक्शन दृश्य भी रोमांचक हैं और कारगिल युद्ध के समय की भावनाएं और यादें ताज़ा करते दृश्य इस अनुभव को और अधिक बढ़ाते हैं। भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की झलक भी सुकून देती है।

मल्होत्रा युवा बत्रा की भूमिका में जच रहे हैं। युद्ध जैसे परिस्थितियों में आदर्श बने बत्रा की भूमिका का वज़न उन्हें संभालना है। ट्रेलर के अंत में 'ये दिल मांगे मोर' संवाद से और भी रोमांच पैदा होता है।

शेरशाह का निर्माण करण जोहर के धर्मा प्रॉडक्शन्स ने किया है। ट्रेलर यहाँ देखिए और हमें बताइए, क्या आप ये फ़िल्म देखने के लिए उत्सुक हैं?