{ Page-Title / Story-Title }

News Hindi

अमिताभ बच्चन चेहरे के शीर्षक गीत के लिए एक अंतरा गायेंगे

Read in: English


विशाल-शेखर द्वारा संगीतबद्ध इस गाने सांगीतिक हिस्सा १०७ वादकों के साथ प्राग, चेकिया, में रिकॉर्ड किया गया।

Our Correspondent

चेहरे फ़िल्म के शीर्षक गीत में अमिताभ बच्चन अंतरे के कुछ पंक्तियों को अपनी आवाज़ दे रहे हैं। ये पंक्तियां फ़िल्म के लेखक रूमी जाफरी ने लिखी हैं।

संगीतकार विशाल-शेखर ने पहले ही इस गाने के सांगीतिक हिस्से को १०७ संगीत वादकों के साथ प्राग, चेकिया, में रिकॉर्ड कर लिया है।

इस गाने के बारे में फ़िल्म निर्माता आनंद पंडित ने कहा, "शेखर रावजियानी ने खूबसूरत धुन बनाई है। और अब अमितजी उनकी गज़ब की आवाज़ देकर इस गाने को अलग ही आयाम देंगे।

"वे एक परफेक्शनिस्ट हैं और जो भी वे करते हैं, फिर चाहे कैमरे के सामने एक छोटीसी हरकत हो, कोई एक्शन दृश्य हो, क्लोज़-अप हो, किसी गाने में बस गुनगुनाना हो या बस शांत रहना हो, वे उस पल को अपना सर्वस्व देते हैं। इस कविता को वे किस ढंग से पेश करते हैं, ये देखने के लिए मैं उत्सुक हूँ क्योंकि ये एक भूतो न भविष्यति जैसा अनुभव होगा।"

उन्होंने आगे बताया, "फ़िल्म की थीम, इसका रहस्यमय होना और कुछ गूढ़ चीज़ें, ये सब कुछ गाने में खुबसुरतिसे आया है और अमितजी इसपर अपना जादू चढ़ाएंगे।"

चेहरे इस वर्ष के शुरुवाती महीनों में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के दूसरे चरण के कारण फ़िल्म के काम में रुकावट आयी।

फ़िल्म में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूज़ा, धृतिमान चैटर्जी, रघुवीर यादव और रिया चक्रवर्ती अहम भूमिकाओं में हैं।

Related topics