सिद्धार्थ आनंद इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे और उन्ही के प्रॉडक्शन हाऊस मारफ्लिक्स की तरफ से इस की निर्मिति की जा रही है।
ह्रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण फाइटर में एक साथ
मुम्बई - 11 Jan 2021 13:05 IST
Updated : 05 Feb 2021 13:17 IST
Our Correspondent
ह्रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार एक एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म में साथ काम कर रहें हैं। फाइटर नाम के इस फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।
रविवार को अपने ४७वे जन्मदिन के अवसर पर ह्रितिक ने अपने फैन्स के लिए फ़िल्म का मोशन पोस्टर साँझा किया।
विडिओ को सोशल मिडिया पर साँझा करते हुए ह्रितिक ने लिखा, "मारफ्लिक्स की फाइटर की झलकी आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ। बेहतरीन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ पहली बार काम करने के लिए उत्सुक हूँ। सिद्धार्थ आनंद के इस ज़बरदस्त सफर के लिए मैं तैयार हूँ।"
मोशन पोस्टर में ह्रितिक के आवाज़ में फ़िल्म की देशभक्ति की थीम को उजागर किया गया है।
ह्रितिक ने आनंद के प्रॉडक्शन हाऊस की भी घोषणा की। "एक अभिनेता के तौर पर मुझे ख़ुशी है के ममता और सिद आनंद की मारफ्लिक्स के फाइटर का मैं परिचय दे रहा हूँ और मैं इसका हिस्सा भी हूँ। मेरे लिए ये एक आंतरिक ख़ुशी की बात है के मैंने एक निर्देशक और दोस्त के रूप में उनका सफर देखा हैं, जो मेरी फ़िल्म के सेट पर सहायक निर्देशक हुआ करते थे और फिर उन्होंने बैंग बैंग और वॉर जैसी फ़िल्मों में मुझे निर्देशित किया। और अब फाइटर के साथ वे निर्माता बन रहे हैं, जिससे मैं फूले नहीं समां रहा। मेरे दिल और दिमाग के लिए ये एक चैतन्य है। धन्यवाद् सिद, मुझ पर विश्वास करने के लिए और मुझे फिर एक बार साथ लेने के लिए। आपका सफर आसमां तक पहुंचे," उन्होंने लिखा।
पादुकोण ने भी सोशल मिडिया पर मोशन पोस्टर साँझा करते हुए लिखा, "सपने जरूर साकार होते हैं।"
फाइटर के साथ ह्रितिक और पादुकोण पहली बार एक साथ काम कर रहें हैं। जब ह्रितिक ने अभिनेत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी, तब पादुकोण ने फैन्स को एक ट्वीट के ज़रिये इस फ़िल्म का अंदेशा दिया था।
ह्रितिक और आनंद की ये एक साथ तीसरी फ़िल्म है। इससे पूर्व बैंग बैंग (२०१४) और यश राज फ़िल्म्स की बेहद सफल फ़िल्म वॉर (२०१९) में दोनों साथ थे। दोनों फ़िल्में एक्शन थ्रिलर थीं।
ह्रितिक अपने पिता राकेश रोशन की आगामी फ़िल्म क्रिश ४ में काम करनेवाले हैं। पादुकोण के पास भी कई सारी फ़िल्में हैं, जिनमे से बायोपिक फ़िल्म ८३ (२०२१) में वे कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। उनके साथ पति रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में हैं। शकुन बत्रा की आगामी फ़िल्म और प्रभास के साथ एक एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म में भी वे काम कर रही हैं।
Related topics