{ Page-Title / Story-Title }

News Hindi

बेल बॉटम ट्रेलर – हाइजैक हुए हवाई जहाज के २१० यात्रियों को बचाने के मिशन को अंजाम देंगे अक्षय कुमार

Read in: English


रणजीत तिवारी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म १९८४ में हुए एक घटना पर भले ही आधारित हो, पर निर्माताओं का कहना है के इस फ़िल्म का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं।

Keyur Seta

ऐसा लगता है के निर्देशक रणजीत तिवारी ऐसी कहानियों में रूचि रखते हैं जहाँ लोग फसे हुए हैं। उनकी पहली फ़िल्म लखनऊ सेन्ट्रल (२०१७) ऐसे कैदियों पर आधारित थी जिन्हें झूठे केस में कैद किया गया है और वे अब जेल से बाहर निकलने की कोशिश में हैं। तिवारी की आगामी बेल बॉटम में हाईजैक हुए हवाईजहाज के बंदी प्रवासियों को बचाने की कहानी दर्शायी जा रही है।

कहा जा रहा है के यह फ़िल्म १९८४ में हुई ऐसी ही एक घटना पर आधारित है। ट्रेलर के शुरुवात में एक बड़ा सा डिस्क्लेमर याने के अस्वीकरण दिया गया है, जिसमे कहा गया है के यह फ़िल्म किसी ऐतिहासिक तथ्य को उजागर नहीं करती और फ़िल्म केवल मनोरंजन के हेतु बनाई गयी है।

ट्रेलर के शरुवात में हमें उस समय की प्रधानमंत्री चिंतित और गुस्से में नज़र आती हैं, क्योंकि एक और हवाई जहाज हाईजैक हो चूका है और २१० यात्रियों की जान खतरे में हैं। प्रधानमंत्री की भूमिका में लारा दत्ता भूपति हैं, जिन्हें पहचानना बिलकुल ही मुश्किल है। एक इंटेलिजेंस अधिकारी (आदिल हुसैन) अपने होशियार अधिकारी का सुझाव देता है, जिसका कोड नेम है बेल बॉटम, जो भूमिका अक्षय कुमार निभा रहे हैं।

बेल बॉटम एक एजेंट है जिसमे कई सारी खूबियाँ हैं। वो सारी चीज़ें अपने अधिकार में लेता है और उच्च अधिकारियों को भी उसकी बात माननी पड़ती है। वो एक योजना बनाता है और उसे विश्वास है के वो उसमे सफल हो जाएगा, हालाँकि उसका विरोधी कड़वा है और प्रधानमंत्री ने बहुत कम समय इस मिशन के लिए निर्धारित किया है।

हवाई जहाज के हाइजैकिंग पर कई सारी फ़िल्में बन चुकी हैं। पर बेल बॉटम के ट्रेलर से ये स्पष्ट हो जाता है के ये एक्शन, थ्रिल, नाट्य और हास्य-व्यंग के तड़के के साथ बनाई गयी आम मसाला फ़िल्म है। फ़िल्म को भव्यता से बनाया गया है और १९८४ के वक़्त को दर्शाने के लिए विशेष मेहनत ली गयी है।

ये भूमिका मानो अक्षय कुमार के लिए ही लिखी गयी है और वे इसमें पूरी तरह से जचते हैं। लारा दत्ता भूपति भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नज़र आ रही हैं। बाकि कलाकार ट्रेलर में बस नज़र आ रहे हैं।

पूजा एंटरटेनमेंट और एमे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित बेल बॉटम १९ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है। ट्रेलर यहाँ देखें और हमें बताइए, क्या आप ये फ़िल्म देखने के लिए उत्सुक हैं?

Related topics

Trailer review