वरिष्ठ गायिका और दिवंगत संगीतकार खय्याम की पत्नी जगजीत कौर का रविवार को मुम्बई के जुहू विभाग में उनके घर पर निधन हुआ। वे ९३ वर्ष की थीं और उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहीं थीं।
#Mumbai: Well-known playback singer #JagjitKaur -- the widow of the late music composer Mohammed Zahur Khayyam -- passed away on Sunday morning, an aide said. pic.twitter.com/gNyvlRrGqO
— IANS Tweets (@ians_india) August 15, 2021
प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए खय्याम जगजीत कौर केपीजी चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने कहा, "विले पार्ले के पवन हंस शमशान भूमि में मर्यादित लोगों की उपस्थिति में अंतिम विधि पूर्ण किए जाएंगे।"
फ़िल्म अंजुमन (१९४८) के साथ अपना करियर शुरू करते हुए जगजीत कौर ने आगे दिल-ए-नादाँ (१९५३), शोला और शबनम (१९६१), शगुन (१९६४), हीर राँझा (१९७०), कभी कभी (१९७६), त्रिशूल (१९७८), उमराव जान (१९८१) और बाजार (१९८२) जैसी फ़िल्मों के लिए गाने गाये।
शोला और शबनम फ़िल्म से 'पहले तो आँख मिला', कभी कभी फ़िल्म से 'तुम अपना रंजो ग़म अपनी परेशानी' और 'सड़ा चिड़िया दा चम्बा वे', बाजार फ़िल्म का 'देख लो आज हमको जी भर के' और उमराव जान फ़िल्म का 'कहो को बियाही परदेस' ये उनके कुछ लोकप्रिय गाने हैं।
उन्होंने संगीतकार खय्याम के साथ १९५४ में शादी की। २०१२ में उनके बेटे प्रदीप चल बसे। उसके बाद उन्होंने खय्याम जगजीत कौर केपीजी चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की ताकि ज़रूरतमंद कलाकार एवं तंत्रज्ञों की सहायता की जा सके। २०१९ में खय्याम के गुज़रने के बाद उन्होंने ही इस ट्रस्ट की बागडौर संभाली थी।
कई मान्यवर लोगों ने ट्विटर के ज़रिये अपना शोक प्रकट किया।
JagjitKaur-Khayyam sb, a match made in heaven, now reunited in heavens
— Pavan Jha (@p1j) August 15, 2021
On this day, a beautiful wish for India for Real Independence by the duo
इन काली सदियों के सर से, जब रात काआँचल ढलकेगा
जब दुखके बादल पिघलेंगे,जब सुख का साग़र छलकेगा
वो सुबह कभी तो आएगीhttps://t.co/XayjG5xu4k
So sad to know that #JagjitKaur ji is no more.
— Sudheendra Kulkarni (@SudheenKulkarni) August 15, 2021
A wonderful singer in her own right. Widow of the legendary music director #Khayyam
Her best song:
Tum Apna Ranj o Gham
Apni Pareshani Mujhe De Doh
Here's an interview to know the greatness of this couplehttps://t.co/9wMM89Y4KQ