भारत के ७५वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सोनी लिव ने बहुचर्चित वेब-सीरीज़ रॉकेट बॉइज़ का टीज़र प्रदर्शित किया है। होमी भाभा और विक्रम साराभाई इन दो महान वैज्ञानिकों के जीवन पर ये सीरीज़ आधारित है। जिम सर्भ और इश्वाक सिंह ने ये भूमिकाएं निभाई हैं। होमी भाभा ने न्यूक्लियर फिजिक्स और विक्रम साराभाई ने स्पेस रिसर्च के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
टीज़र में हम देखते हैं के भाभा और साराभाई अपने परिवार और दोस्तों के साथ भारत की स्वतंत्रता के अवसर पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के १५ अगस्त १९४७ की आधीरात को किये गए लोकप्रिय भाषण को सुन रहे हैं।
दोनों युवा इस विषय पर भी बात कर रहे हैं के स्वतंत्र भारत में आनेवाली पीढ़ियां कैसे जियेंगी।
टीज़र में ईमानदारी और निष्ठा पूरी तरह से झलक रही है। जिस तरीकेसे इसे शूट किया गया है, वो भी आपका ध्यान तुरंत आकर्षित कर लेता है। शो का प्रॉडक्शन डिज़ाइन, सर्भ और सिंह का अभिनय शो के बारे में सकारात्मकता को बढ़ावा दे रहे हैं। ये भी पता चलता है के देशप्रेम की भावना भी सूक्ष्म रूप से शो में झलकती रहेगी।
निर्देशक अभय पन्नू का ये पहला निर्देशकीय प्रयास है। मरजावां (२०१९) में वे असोसिएट डिरेक्टर थे और ये मेरी फॅमिली, कौशिकी (सीज़न १) इन शोज में वे असिस्टैंट डिरेक्टर रह चुके हैं।
रॉकेट बॉइज़ का निर्माण रॉय कपूर फ़िल्म्स और निखिल आडवाणी की एमए एंटरटेनमेंट ने किया है। टीज़र यहाँ देखिए और हमें बताइए की आप ये सीरीज़ देखने के लिए उत्सुक हैं या नहीं?