{ Page-Title / Story-Title }

News English Hindi

ऑस्कर्स, न्यू यॉर्क टाइम्स ने भानु अथैय्या को किया सम्मानित

Read in: English


दिवंगत वेषभुषाकार अथैय्या और अभिनेता इरफ़ान खाँ के नाम अकैडमी अवार्ड्स के मेमोरियम अनुभाग में शामिल किए गए।

Sonal Pandya

वेषभुषाकार भानु अथैय्या की जन्मदिन की वर्षगांठ २८ अप्रैल को आ रही है। इस अवसर पर द न्यू यॉर्क टाइम्स तथा अकैडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड सायन्सेस  द्वारा उनका सम्मान किया गया।

अथैय्या का पिछले वर्ष १५ अक्टूबर को लम्बी बीमारी के कारण देहांत हुआ था। द टाइम्स ओवरलूक्ड सीरीज़ में उनका नाम शामिल किया गया, जहाँ उन व्यक्तिविशेष का सम्मान किया गया जिनकी मृत्यु की खबरें समाचारपत्रों से छूट गयी थीं। वर्ष २०१८ में न्यू यॉर्क टाइम्स ने महिला दिवस के अवसर पर मधुबाला का सम्मान किया था।

अनीता गेट्स द्वारा लिखित अथैया की श्रद्धांजलि की शुरुवात में उनकी ऐतिहासिक ऑस्कर जीत के बारे में बताया गया। ऑस्कर अवॉर्ड जीतनेवाली वे पहली भारतीय थीं। जॉन मोलो के साथ उन्हें ये पुरस्कार दिया गया था। उस समय फ़िल्म आलोचक तथा लेखक रेक्स रिड ने उनकी जीत के बारे में कहा था, "किस लिए? सिकुड़े हुए पत्ते, पुराने झोले और लंगोट के लिए?" पर रिचर्ड एटनबरा की गाँधी (१९८१) फ़िल्म ने आठ ऑस्कर अवार्ड्स जीते, जिनमें सर्वोत्तम फ़िल्म का अवॉर्ड भी शामिल था।

अथैया की श्रद्धांजलि में उनके बेहतरीन करियर के बारे में बताया गया जिसमें उन्होंने राज खोसला, गुरु दत्त, राज कपूर, विजय आनंद, यश चोपड़ा और आशुतोष गोवारिकर जैसे निर्देशकों के साथ काम किया। गेट्स ने कहा, "उन्होंने स्वयं को निर्देशक के अनुसार काम करनेवाली वेषभुषाकार माना। उन्हें उन स्टार्स से तिरस्कार था जो वेशभूषा की निर्णय प्रक्रिया में दखलंदाज़ी करते थे और ऐसे वेषभुषाकार भी उन्हें पसंद नहीं थे जो फ़िल्म के दर्ज़े से ज़्यादा अपने नाम को मानते थे।"

अथैया को कभी काम मांगने की आवश्यकता नहीं रही। वे अपने करियर से बेहद प्यार करती थीं, जहाँ उन्हें पीरियड के साथ साथ नयी कहानियों के लिए वेशभूषा निर्माण करने का मौका मिला। उनके बेहद लोकप्रिय वेशभूषा में चांदनी (१९८९) फ़िल्म से श्रीदेवी के सफ़ेद पोशाख, आम्रपाली (१९६६) में वैजयंतीमाला की बिना आस्तीन की चोली और ब्रम्हचारी (१९६८) फ़िल्म में 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' इस गाने में मुमताज़ की संतरे रंग की साड़ी हमेशा याद किए जाते हैं।

२५ अप्रैल को संपन्न हुए ऑस्कर पुरस्कारों में मेमोरियम अनुभाग में अथैया के साथ अभिनेता इरफ़ान खाँ को भी याद किया गया। इन दो भारतीयों को इस अनुभाग में दिखाने के लिए चुना गया, वहीं सौमित्र चैटर्जी, ऋषि कपूर, शशिकला और सुशांत सिंह राजपूत इनके नाम वेब साईट पर देखें जा सकते हैं।

Related topics

Oscars