लव आज कल (२०२०) जैसी रोमैंटिक फ़िल्म के बाद इम्तियाज़ अली बतौर लेखक शी वेब-सीरीज़ द्वारा नेटफ्लिक्स पर एक न्वार थ्रिलर लेकर आये हैं। इसमें अदिति पोहनकर मुम्बई के महिला हवालदार की भूमिका निभा रही हैं, जो नार्कोटिक्स चेन को पकड़ने के लिए एक अंडरकवर ऑपरेशन का भाग बनती है। पर ये ऑपरेशन अचानक गूढ़ और भयंकर रूप ले लेता है।
ट्रेलर के शुरुवात में विजय वर्मा का किरदार पुलिस को नार्कोटिक्स के ड्रग चेन के बारे में सारी सच्चाई बताते हुए नज़र आ रहा है। उस दरमियान पोहनकर का किरदार, भूमिका परदेसी, सामने आता है। उसे एक अंडरकवर ऑपरेशन में वेश्या बनने के लिए चुना जाता है, पर भूमिका इसे निभाने में बिलकुल भी सहज नहीं है। क्या वो अपनी मर्यादाओं को पार कर पाती है या वो अपने आप को नए से जान पाती है, ये इस सीरीज़ में देखने मिलेगा।
इस वेब-सीरीज़ के बारे में नेटफ्लिक्स पर जो विवरण दिया गया है उसमे लिखा है, "ड्रग चेन को पकड़ने के लिए रचे गए एक अंडरकवर ऑपरेशन में मुम्बई की एक महिला हवालदार अपनी छुपी हुई लैंगिक क्षमता को पहचानते हुए अपने आप को नए से जानती है।"
२० मार्च से यह वेब-सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर दर्शायी जाएगी।