गुलाबो सीताबो (२०२०), शकुंतला देवी (२०२०) और घूमकेतु (२०२०) इन फ़िल्मों के बाद अब निर्देशक प्रकाश झा की परीक्षा (२०२०) भी सीधे ऑनलाइन प्रदर्शित हो रही है। आदिल हुसैन, संजय सूरी, प्रियंका बोस और बाल कलाकार शुभम झा अभिनीत यह सीरीज़ झी५ पर स्ट्रीम होगी।
Very proud to collaborate with multiple national award-winning director #PrakashJha to announce our upcoming #ZEE5OrginalFilm #Pareeksha – The Final Test, starring Adil Hussain, Sanjay Suri, Priyanka Bose. #ComingSoon
— ZEE5Premium (@ZEE5Premium) June 22, 2020
Subscribe Now: https://t.co/kfXX7XpBfW pic.twitter.com/W54RO0ICt9
झा ने पिछले वर्ष अप्रैल को इस फ़िल्म के बारे में ट्विटर पर लिखा था। यह फ़िल्म बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था पर आधारित है। फ़िल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा था, "अपने बेटे के लिए उसने एक असंभव सपना देखा। ये शायद सब बर्बाद कर देगा। परीक्षा एक ऐसी कहानी है जिसने मुझे प्रेरित किया है। मुझ पर विश्वास करने के लिए आदिल हुसैन, प्रियंका बोस, संजय सूरी, श्रुति महाजन, सचिन कृष्णा, शुभम और मेरे यूनिट के सभी साथियों को धन्यवाद।"
For his child, he dreamt the impossible! It could destroy everything.. PAREEKSHA, a story I felt inspired to tell..Grateful to @_AdilHussain @priyankabose20 @sanjaysuri @ShrutiMahajan01 #sachinkrishna #shubham and everyone from my lovely unit for believing..Releasing this Summer pic.twitter.com/rVoVMsfF7h
— PrakashJhaFilms (@prakashjha27) April 13, 2019
पिछले नवंबर को झा ने बताया था के फ़िल्म की कहानी बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद के साथ हुई उनकी बातचीत पर आधारित है।
"श्री अभयानंद ने मुझे बताया के जब वे जहानाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे, तब वे नक्सल प्रभावित गाँवों में अक्सर जाया करते थे और उन्हें कुछ बच्चे नज़र आते थे जिनकी बुद्धिमत्ता उनको काफ़ी प्रभावित करती थी। इसी लिए उन्होंने उनसे बात करना और सवाल पूछना शुरू किया और उन्हें उनके द्वारा शहर में आयोजित विशेष कोचिंग के लिए आने के लिए प्रोत्साहित किया। उनमे से कुछ तो इतने बुद्धिमान थे के वे इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए पात्र हुए," झा ने कहा था।
झा जय गंगाजल (२०१६) के बाद परीक्षा से फिर एक बार निर्देशन कर रहें हैं। प्रियंका चोपड़ा अभिनीत इस फ़िल्म में झा ने पहली बार अभिनय भी किया था।