News Hindi

थप्पड़ पोस्टर – प्यार के नाम पर थप्पड़, तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म २८ फरवरी को प्रदर्शित हो रही है।

बस इतनी सी बात? ये सवाल पूछा गया है अनुभव सिन्हा की थप्पड़ (२०२०) फ़िल्म के पोस्टर के साथ। किसी विवाद के बाद आक्रामक प्रतिक्रिया के रूप में तापसी पन्नू के किरदार को थप्पड़ मारा गया, उस क्षण की प्रतिक्रिया इस पोस्टर में नज़र आ रही है।

पन्नू ने इस पोस्टर को ट्विटर पर साँझा करते हुए जो लिखा है उससे फ़िल्म के विषय के बारे में अधिक जानकारी मिलती है। 'क्या प्यार में ये भी जायज़ है?' इस वाक्य से दो प्रेमियों के रिश्ते के बारे में मूल सवाल उठाया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है के पन्नू के किरदार के प्रियकर ने उसे थप्पड़ मारा है।

सिन्हा की इससे पूर्व आयी दो फ़िल्में, मुल्क (२०१८) और आर्टिकल १५ (२०१९), में देश के अंतर्गत मुद्दों को उठाया गया था और इस फ़िल्म द्वारा भी वे एक सामाजिक विषय लेकर आये हैं।

पवैल गुप्ता भी इस फ़िल्म में अहम भूमिका में हैं। फ़िल्म २८ फरवरी को प्रदर्शित होगी।