१९५० और १९६० के दशक में भारतीय नॅशनल फुटबॉल टीम के कोच रहे सय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं अजय देवगन।
मैदान पोस्टर्स – नए लुक में अजय देवगन बने हैं कोच
मुम्बई - 30 Jan 2020 11:40 IST
Updated : 03 Feb 2020 0:48 IST
Sonal Pandya
'बदलाव लाने के लिए एक अकेला भी काफ़ी होता है,' अजय देवगन की मैदान (२०२०) के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ यह लिखा गया है। इस फ़िल्म में अजय देवगन सय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने १९५० और १९६० के दशक में भारतीय फुटबॉल के माहौल को पूरी तरह से बदल दिया था। यह समय भारतीय फुटबॉल का स्वर्णिम दौर कहा जाता है।
“Badlav lane ke liye ek akela bhi kafi hota hai”#Maidaan@Priyamani6 @raogajraj @boneykapoor @iAmitRSharma @freshlimefilms @saiwynQ @actorrudranil @writish @saregamaglobal @zeestudios_ @zeestudiosint @BayViewProjOffl @MaidaanOfficial pic.twitter.com/YQTMPCaVXR
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 30, 2020
फ़िल्म के बड़े पोस्टर में देवगन पूरी तरह अपने किरदार में लग रहे हैं। एक हाथ में छाता और बैग संभाले वे फुटबॉल को किक मारते हुए नज़र आ रहे हैं। सौम्य पीले रंग की छटावाले इस पोस्टर के पार्श्वभूमि में डर्फी रेडिओ का इश्तेहार लगा हुआ है, जिससे मर्फी ब्रैंड की याद आती है।
दूसरे पोस्टर में देवगन बारिश में भीगते हुए फुटबॉल के खिलाड़ियों के साथ दिखाई दे रहे हैं। पार्श्वभूमि में भिन्न समाचारपत्र हैं, जिनमे रहीम के हार की खबरे हैं। निश्चितही इस परिस्थिति को रहीम कैसे बदलते हैं, यही इस फ़िल्म में दर्शाया जायेगा।
Yeh kahaani hai Indian football ke Golden phase ki aur uske sabse badey aur successful coach ki.#Maidaan@Priyamani6 @raogajraj @BoneyKapoor @iAmitRSharma @freshlimefilms @SaiwynQ @ActorRudranil @writish @saregamaglobal @ZeeStudios_ @ZeeStudiosInt @BayViewProjOffl pic.twitter.com/djVktm8bft
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 30, 2020
अभिनेत्री प्रियमणि देवगन के किरदार की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं।
अमित रविन्दरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित मैदान हिंदी, तमिल, तेलुगु और मल्यालम भाषा में २७ नवंबर २०२० को प्रदर्शित होगी। झी स्टुडिओज़ और बोनी कपूर फ़िल्म के निर्माता हैं।
Related topics
Poster review