{ Page-Title / Story-Title }

News Hindi

८३ पोस्टर – दिलीप वेंगसरकर की भूमिका में आदिनाथ कोठारे

Read in: English


१९८३ के विश्वकप में वेंगसरकर सिर्फ़ दो ही मैच खेल पाए थे।

Our Correspondent

मराठी फ़िल्मों में आदिनाथ कोठारे जाना माना नाम है। कबीर खॉं की ८३ से वे हिंदी फ़िल्मों में प्रवेश कर रहे हैं। कोठारे मंझली कड़ी के बल्लेबाज़ दिलीप वेंगसरकर की भूमिका निभा रहे हैं।

हाल ही में पोस्ट किये गए नए पोस्टर में कोठारे वेंगसरकर के अंदाज़ में आक्रामक स्क़्वेअर कट खेलते नज़र आ रहे हैं। ये शॉट और उनका लुक दोनों आश्वासक लग रहे हैं।

वेंगसरकर भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं। १९८० के दशक में सुनील गावसकर और गुंडप्पा विश्वनाथ के साथ वेंगसरकर भी अपने करिअर के चरम पर थे। खासकर टेस्ट में। १९७६ से १९९२ तक उन्होंने टेस्ट में १७ शतकीय पारियां खेली।

दुर्भाग्य से १९८३ के विश्वकप में वेंगसरकर केवल दो ही मैच खेल पाए। वेस्ट इंडीज़ के साथ हुई लीग मैच में उन्हें चोट लगी और वे आगे खेल नहीं पाए। सेमि फाइनल तक वे वैसे तो फिट हो चुके थे, पर चूँकि टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी तो टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

वेंगसरकर के नाम लॉर्ड्स पर लगातार तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड है। विदेशी खिलाड़ियों में ऐसा प्रदर्शन करनेवाले वे एकमात्र खिलाडी हैं।

कबीर खॉं द्वारा निर्देशित ८३ में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। फ़िल्म १० अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।

Related topics

Poster review