एक अलग पोशाख में इस बार अजय देवगन अभिषेक दुधैया की फ़िल्म भुज – द प्राइड ऑफ़ इंडिया में नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म के फर्स्ट लुक से फ़िल्म के थीम और स्टाइल का अंदाज़ा आ जाता है। यह फ़िल्म १९७१ भारत-पाकिस्तान लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
फ़िल्म माधोपुर गाँव के ३०० लोगों की सत्य घटना पर आधारित है, जिन्होंने भारतीय एयर फ़ोर्स की मदद के लिए तत्काल रनवे बनाया था। स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के किरदार के साथ फ़िल्म में अन्य किरदारों में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, प्रणिता सुभाष, इहाना ढिल्लन, राणा दगुबत्ती और एमी विर्क काम कर रहे हैं।
इस फ़िल्म की शूटिंग जून २०१९ में शुरू हुई थी। फ़िल्म १४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होगी।