अभिषेक दुधैया निर्देशित भुज – द प्राइड ऑफ़ इंडिया (२०२०) में अभिनेता अजय देवगन एयर फ़ोर्स अफसर विजय कर्णिक की भूमिका निभा रहे हैं।
अजय देवगन बने हैं स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक। देखें भुज – द प्राइड ऑफ़ इंडिया की तसवीर
मुम्बई - 02 Jan 2020 13:30 IST
Updated : 22:53 IST
Shriram Iyengar
एक अलग पोशाख में इस बार अजय देवगन अभिषेक दुधैया की फ़िल्म भुज – द प्राइड ऑफ़ इंडिया में नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म के फर्स्ट लुक से फ़िल्म के थीम और स्टाइल का अंदाज़ा आ जाता है। यह फ़िल्म १९७१ भारत-पाकिस्तान लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
It’s a privilege to present @ajaydevgn sir’s first look as Sq. Ld. Vijay Karnik from my upcoming directorial film #BhujThePrideOfIndia . #14Aug2020. pic.twitter.com/5pZiORdXjs
— Abhishekdudhaiya (@AbhishekDudhai6) January 1, 2020
फ़िल्म माधोपुर गाँव के ३०० लोगों की सत्य घटना पर आधारित है, जिन्होंने भारतीय एयर फ़ोर्स की मदद के लिए तत्काल रनवे बनाया था। स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के किरदार के साथ फ़िल्म में अन्य किरदारों में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, प्रणिता सुभाष, इहाना ढिल्लन, राणा दगुबत्ती और एमी विर्क काम कर रहे हैं।
इस फ़िल्म की शूटिंग जून २०१९ में शुरू हुई थी। फ़िल्म १४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होगी।
Related topics