News Hindi

तूफ़ान फर्स्ट लुक – नए वर्ष में फरहान अख़्तर आएंगे रिंग में

राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म २ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होगी।

अभिनेता फरहान अख़्तर बॉक्सर के रूप में राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित तूफ़ान (२०२०) में नज़र आएंगे। फ़िल्म की जारी की गयी नई तसवीर में अख़्तर गंभीर और दृढ़ लग रहे हैं।

नए वर्ष में इस फ़िल्म का सोशल मिडिया पेज बनाया गया और उस पर फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया।

फरहान अख़्तर अभी से उनके जिम के ट्रेनिंग के विडिओ साँझा कर रहे हैं और उनकी मेहनत रंग ला रही है, ये इस तसवीर से स्पष्ट हो रहा है। इस तसवीर में फरहान नीले रंग की टी-शर्ट पहने बॉक्सर के रूप में हैं और रिंग में लड़ने के लिए दृढ़ लग रहे हैं।

फरहान अख़्तर इससे पूर्व भाग मिल्खा भाग (२०१३) में स्पोर्ट्समैन की भूमिका निभा चुके हैं। अंजुम राजाबली द्वारा लिखित तूफ़ान का निर्माण फरहान अख़्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आरओएम पिक्चर्स कर रहे हैं।