News Hindi

तख़्त टीज़र – करण जोहर की आगामी फ़िल्म में मुगलों के सिंहासन की दावेदारी का संघर्ष, २४ दिसंबर २०२१ को होगी प्रदर्शित

टीज़र में दर्शाये गए खाली सिंहासन से फ़िल्म की भव्यता का अंदाज़ा दिया जा रहा है।  

करण जोहर फिर एक बार निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं। मुगल कालीन तख़्त फ़िल्म का टीज़र शनिवार १ फरवरी को जारी किया गया।

टीज़र में रणवीर सिंह और विकी कौशल की आवाज़ें सुनाई दे रही है। रणवीर सिंह औरंगज़ेब का और विकी कौशल दारा सुखो का किरदार निभाएंगे। खाली महल में रिक्त सिंहासन फ़िल्म की भव्यता का परिचय दे रहा है।

टीज़र की शुरुवात रणवीर सिंह की आवाज़ से होती है, जहाँ वे कहते हैं मुग़ल सिंहासन का रास्ता हमेशा अपनों के ताबूत से गुज़रा है। उस पर विकी कौशल की आवाज़ सुनाई देती है, "अगर ये रास्ता मोहब्बत से होकर जाता, तो शायद हिंदुस्तान का इतिहास कुछ और होता।" 

फ़िल्म में आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर अहम भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म २४ दिसंबर २०२१ को प्रदर्शित होगी। पहले चर्चा ये भी थी के यह फ़िल्म २०२० की दिवाली में प्रदर्शित हो रही है।

करण जोहर द्वारा निर्देशित तख़्त में औरंगज़ेब और दारा सुखो के बीच मुग़ल सिंहासन के लिए हुए संघर्ष की कहानी है।

धर्मा प्रॉडक्शन्स निर्मित तख़्त की शूटिंग मार्च से यूरोप और राजस्थान में शुरू होगी, जहाँ मुगल कालीन भव्य सेट्स खड़े किये जायेंगे।