निर्देशक अभिषेक शर्मा की सूरज पे मंगल भारी (२०२०) में अभिनेत्री फ़ातिमा सना शेख मराठी लड़की के किरदार में इस फर्स्ट लुक में नज़र आ रही हैं। फ़िल्म शादी जोड़ने की समस्याओं पर आधारित है। फ़िल्म में दिलजीत दोसांज और मनोज बाजपयी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
Ye मराठी मुलगी padegi sab pe bhari! #FirstLook from #SurajPeMangalBhari! Happy #ValentinesDay, you all! Let there be only ❤! #AbhishekSharma @BajpayeeManoj @diljitdosanjh @ZeeStudios_ pic.twitter.com/x2YCGG6G8X
— fatima sana shaikh (@fattysanashaikh) February 14, 2020
इस तसवीर में फ़ातिमा सना शेख पारम्परिक रूप में साड़ी पहने नज़र आ रही हैं। वे रसोईघर में खड़ी हैं। शायद लड़की को देखने आये दूल्हे को मिलने के लिए वे तैयार लग रही हैं।
आईएएनएस से की हुई बातचीत में निर्देशक ने कहा, "उनके किरदार में दो व्यक्तित्व हैं, जिसके लिए हमें ऐसे अभिनेत्री की खोज थी जो स्वाभाविक भी लगे और गूढ़ भी और साथ ही उतनी ही सहजता से दबंग भी लगे।"
दिसंबर २०१९ में एक और निवेदन में उन्होंने कहा था के यह एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसकी कहानी १९९० के दशक में बसी है, जब मोबाईल और इंटरनेट का जाल फैला नहीं था। झी स्टुडिओज़ द्वारा निर्मित यह फ़िल्म इस वर्ष के उत्तरार्ध में प्रदर्शित होगी।
शेख राजकुमार राव के साथ अनुराग बासु की अन्थोलॉजी लूडो (२०२०) में भी नज़र आएंगी। यह फ़िल्म २४ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी।