{ Page-Title / Story-Title }

News Hindi Tamil Telugu

साहो के नए पोस्टर में प्रभास का नया अंदाज़

Read in: English | Marathi


सुजीत द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म के नए एक्शन पोस्टर में प्रभास अजेय लग रहे हैं।

Sonal Pandya

ऐसा लग रहा है के काफ़ी समय से बन रही फ़िल्म साहो (२०१९) इस बार १५ अगस्त को जोरदार रूप से प्रदर्शित होगी। फ़िल्म के नए पोस्टर में प्रभास एक्शन के अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है।

इस नए पोस्टर में प्रभास एक मोटरसायकल पर सवार सभी मुश्किलों और  बिखरे हुए कांच को बिना खरोंच के पार कर रहे हैं। 

युवी क्रिएशन्स और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित यह फ़िल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में प्रदर्शित होगी। दो वर्ष पूर्व इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और अब ये फ़िल्म अपने अंतिम चरण में प्रदर्शन के लिए तैयार हो रही है।

प्रभास के अलावा इस फ़िल्म में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और अरुण विजय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

कहा जा रहा है के ये एक्शन थ्रिलर फ़िल्म लगभग रु३०० करोड़ की लागत से बनाई गई है।  फ़िल्म १५ अगस्त को प्रदर्शित होगी।

Related topics

Poster review