निरंजन अय्यंगार, रायन स्टीफन और निखिल आडवाणी इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं।
कियारा आडवाणी ने की साइन अबीर सेनगुप्ता की पहली हिंदी फ़िल्म इंदु की जवानी
मुम्बई - 27 May 2019 13:00 IST
Updated : 30 May 2019 3:35 IST
Our Correspondent
आजकल कियारा आडवाणी को हर कोई अपनी फ़िल्म में कास्ट करने की होड़ में लगा हुआ है। उनकी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आगामी बायोपिक फ़िल्म शेरशाह (२०२०) की शूटिंग जारी है और अब ये खबर है के कियारा ने निरंजन अय्यंगार और निखिल आडवाणी के आगामी प्रोजेक्ट इंदू की जवानी (२०२०) को साइन कर लिया है।
ये एक कॉमेडी फ़िल्म है और इस फ़िल्म द्वारा बंगाली निर्देशक अबीर सेनगुप्ता हिंदी फ़िल्मों में अपना पहला कदम रख रहे हैं। सेनगुप्ता इससे पूर्व जोमेर राजा दिलो बोर (२०१५) नामक रोमैंटिक कॉमेडी निर्देशित कर चुके हैं।
लेखक-निर्माता निरंजन अय्यंगार ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर इस खबर को साँझा किया।
A new journey begins! Thanks @ryanmstephen for it. Biggest hug to @monishaadvani @madhubhojwani & @nikkhiladvani for believing in us. #IndooKiJawani wouldnt exist if it wasn’t for you @AbirSenguptaa so thank you! A big thank you & ❤ to our Indoo @Advani_Kiara
— Niranjan Iyengar (@ashesinwind) May 27, 2019
फ़िल्म में कियारा उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद की एक जवान लड़की बनी हैं जो फोन के डेटिंग ऍप पर नयी नयी आयी है। इस ऍप पर उनकी हरकतें इस कॉमेडी फ़िल्म की रंजक कहानी को आगे बढाती हैं।
मुम्बई मिरर अखबार से बात करते हुए कियारा ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "इंदू साहसिक, प्यारी और मज़ेदार है। मेरे लिए भाषा का लहज़ा बिलकुल नया है इसलिए मैं काफ़ी वर्कशॉप करनेवाली हूँ, ताकि मैं उसे ठीक से सीख सकूं। मैं शूटिंग के लिए काफ़ी उत्सुक हूँ।"
कियारा संदीप रेड्डी वंगा की आगामी फ़िल्म कबीर सिंह (२०१९) में शाहिद कपूर के साथ मुख्य किरदार निभा रही हैं। यह फ़िल्म २१ जून को प्रदर्शित हो रही है।
Related topics