{ Page-Title / Story-Title }

News Hindi

आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की सड़क जुलाई २०२० को होगी प्रदर्शित

Read in: English


महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म का निर्माण विशेष फ़िल्म्स और फॉक्स स्टार स्टुडिओज़ कर रहे हैं।

Shriram Iyengar

निर्देशक की भूमिका में पुनरागमन कर रहें महेश भट्ट की आगामी फ़िल्म सड़क २ (२०२०) के प्रदर्शन की तारीख निश्चित कर दी गई है। फ़िल्म अगले वर्ष १० जुलाई को प्रदर्शित होगी।

विशेष फ़िल्म्स और फॉक्स स्टार स्टुडिओज़ के सह निर्माण में बन रही इस फ़िल्म द्वारा निर्देशक महेश भट्ट काडतूस (१९९९) फ़िल्म के बाद पहली बार निर्देशन कर रहे हैं।

भट्ट की होम प्रॉडक्शन कंपनी विशेष फ़िल्म्स के अधिकृत अकाउंट द्वारा इस बात की घोषणा की गई।

इससे पूर्व इस फ़िल्म की प्रदर्शन की तारीख २५ मार्च २०२० बताई गई थी, पर अब इसे जुलाई तक ढकेल दिया गया है।

१९९१ में आयी सड़क की ये सिक़्वल फ़िल्म है। सड़क (१९९१) में संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में थे और दोनों कलाकार आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ इस फ़िल्म में भी नज़र आएंगे।

रविवार को इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई। आलिया भट्ट ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट से सेट की तसवीर साँझा की थी।

इस फ़िल्म द्वारा महेश भट्ट और बेटी आलिया भट्ट पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। पूजा भट्ट और आलिया भट्ट भी पहली बार इस फ़िल्म द्वारा एक साथ काम करेंगे।

विशेष फ़िल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडिओज़ सड़क २ (२०२०) का सह निर्माण कर रहे हैं।

Related topics