महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म का निर्माण विशेष फ़िल्म्स और फॉक्स स्टार स्टुडिओज़ कर रहे हैं।
आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की सड़क जुलाई २०२० को होगी प्रदर्शित
मुम्बई - 20 May 2019 18:00 IST
Updated : 24 May 2019 5:04 IST
Shriram Iyengar
निर्देशक की भूमिका में पुनरागमन कर रहें महेश भट्ट की आगामी फ़िल्म सड़क २ (२०२०) के प्रदर्शन की तारीख निश्चित कर दी गई है। फ़िल्म अगले वर्ष १० जुलाई को प्रदर्शित होगी।
विशेष फ़िल्म्स और फॉक्स स्टार स्टुडिओज़ के सह निर्माण में बन रही इस फ़िल्म द्वारा निर्देशक महेश भट्ट काडतूस (१९९९) फ़िल्म के बाद पहली बार निर्देशन कर रहे हैं।
भट्ट की होम प्रॉडक्शन कंपनी विशेष फ़िल्म्स के अधिकृत अकाउंट द्वारा इस बात की घोषणा की गई।
The roads will intersect once again. #Sadak2 in cinemas on 10th July, 2020. @aliaa08 #AdityaRoyKapur @duttsanjay @PoojaB1972 @MaheshNBhatt #MukeshBhatt @FoxStarHindi
— Vishesh Films (@VisheshFilms) May 20, 2019
इससे पूर्व इस फ़िल्म की प्रदर्शन की तारीख २५ मार्च २०२० बताई गई थी, पर अब इसे जुलाई तक ढकेल दिया गया है।
१९९१ में आयी सड़क की ये सिक़्वल फ़िल्म है। सड़क (१९९१) में संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में थे और दोनों कलाकार आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ इस फ़िल्म में भी नज़र आएंगे।
रविवार को इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई। आलिया भट्ट ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट से सेट की तसवीर साँझा की थी।
इस फ़िल्म द्वारा महेश भट्ट और बेटी आलिया भट्ट पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। पूजा भट्ट और आलिया भट्ट भी पहली बार इस फ़िल्म द्वारा एक साथ काम करेंगे।
विशेष फ़िल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडिओज़ सड़क २ (२०२०) का सह निर्माण कर रहे हैं।
Related topics