News Hindi

सोनम कपूर–डुलकर सलमान की फ़िल्म द ज़ोया फैक्टर १४ जून को प्रदर्शित होने के लिए है तैयार

अभिषेक शर्मा निर्देशित इस फ़िल्म में सोनम कपूर और डुलकर सलमान पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।

सोनम कपूर आहूजा और डुलकर सलमान की फ़िल्म द ज़ोया फैक्टर जून के महीने में प्रदर्शित हो रही है। अनुजा चौहान की इसी नाम की लोकप्रिय किताब पर आधारित यह फ़िल्म १४ जून को प्रदर्शित होगी।

अभिषेक शर्मा निर्देशित इस फ़िल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टुडिओज़ ने किया है।

इस फ़िल्म में सोनम के चाचा संजय कपूर उनके पिता की भूमिका निभा रहे हैं।

द ज़ोया फैक्टर एक एडवर्टाइज़िंग एक्जीक्यूटिव की कहानी है जो बाद में भारतीय क्रिकेट टीम की लकी मैस्कॉट बन जाती है।

डुलकर भारतीय कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक लड़की को लेकर साशंकित है लेकिन फिर भी उसे टीम के साथ रहने की इजाज़त देता है।

संयोगतः यह फ़िल्म क्रिकेट विश्व कप के दौरान प्रदर्शित हो रही है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ३० मई से शुरू हो रहा है और १४ जुलाई को इसका अंतिम मैच खेला जायेगा।