अभिषेक वर्मन की फ़िल्म कलंक के मेन ऑफ़ कलंक सीरीज़ के आखरी किरदार के रूप में संजय दत्त के किरदार को सामने लाया गया है।
संजय दत्त बलराज के रूप में हैं अकेले, कलंक फ़िल्म का एक और किरदार सामने
Mumbai - 07 Mar 2019 17:09 IST
Updated : 09 Mar 2019 17:24 IST
Shriram Iyengar
अभिषेक वर्मन की फ़िल्म कलंक के आखरी किरदार के रूप में संजय दत्त के किरदार को पेश किया गया है। वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के किरदारों के पोस्टर के बाद अब संजय दत्त के किरदार का पोस्टर आया है।
दत्त के किरदार का नाम बलराज लिखा गया है और उदासी में डूबे हुये दत्त यहाँ शहर के पृष्ठभूमि में अकेले नज़र आ रहे हैं।
Humbled to play a magnificent character in this magnum opus. Here’s Balraj! #MenOfKalank #Kalank #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies pic.twitter.com/OsMqBG0EPc
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) March 7, 2019
भारत और पाकिस्तान के विभाजन की पृष्ठभूमि पर इस फ़िल्म की कहानी घूमती है। स्वतंत्रता के बाद हुये सबसे बड़े विनाशक दंगों के रूप में इस विभाजन को देखा जाता है। पोस्टर में दर्शाया गया लाल रंग थीम के अनुसार उस समय की परिस्थिति का प्रतिक लगता है।
दत्त चश्मा पहने हुये बलराज के किरदार में पिता और स्थलांतरित होनेवाले परिवार के मुख्य सदस्य लग रहे हैं। उनके किरदार में भी ग्रे शेड नज़र आते हैं। हालांकि इस किरदार के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है, पर किरदार का नाम हमें दिवंगत अभिनेता बलराज साहनी की याद दिलाता है जिन्होंने गर्म हवा (१९७४) जैसी विभाजन पर बनी महत्वपूर्ण फ़िल्म में काम किया था।
करण जोहर, हीरू यश जोहर और अपूर्व मेहता ने फ़िल्म का निर्माण किया है। फॉक्स स्टार स्टुडिओज़ ने फ़िल्म का सह निर्माण किया है।
कलंक १९ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।
Related topics
Poster review