प्यार में कोई भी अपना चैन खो सकता है। तिग्मांशु धुलिया के मिलन टॉकीज़ के 'जॉबलेस' गाने में श्रद्धा श्रीनाथ की हालत भी कुछ ऐसी ही हुई है।
इस गीत को लिखा, गाया और संगीतबद्ध किया है आकृति ककर ने और उनके साथ आवाज़ दी है जुड़वा बहने प्रकृति और सुकृति ककर ने।
गाने के बोल अजीब ज़रूर लगते हैं, पर इस गाने की स्थिति में वे मज़ेदार लग रहे हैं। प्यार में दीवानी श्रद्धा श्रीनाथ अपने रोज़मर्रा के कामों पर या पढाई में ध्यान नहीं दे पा रही हैं। उनकी कॉलेज की दोस्त इसे प्यार का साइड इफेक्ट और बेस्ट फीलिंग कह रही है।
हिंदी-अंग्रेजी शब्दों की खिचड़ी गाने को और मज़ेदार एवं मनोरंजक बनाती है। आकृति ने संगीतकार और गायिका दोनों रूप में अच्छा काम किया है। जुड़वा बहने प्रकृति और सुकृति ने बड़ी बहन को अच्छी साथ दी है। तीनों को कोरस में सुनने का अपना अलग मज़ा है। चटपटे बोल और मज़ेदार हलके फुलके दृश्य गाने की रंगत बढ़ाते हैं।
श्रद्धा किरदार के लिए आवश्यक पागलपन दर्शाती हैं जिससे ये पता चलता है के उनका किरदार प्यार में पूरी तरह डूबा हुआ है। अली फज़ल के साथ किया हुआ नागिन डान्स मज़ेदार है।
मिलन टॉकीज़ १५ मार्च को प्रदर्शित हो रही है। गाना यहाँ देखें।