इस गाने को पैरी जी तथा फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह ने गाया है।
पीएम नरेंद्र मोदी गाना – चुनावी कैम्पेन के विडिओ की तरह लगता है 'नमो नमो'
मुम्बई - 30 Mar 2019 12:56 IST
Updated : 08 Apr 2019 22:47 IST
Keyur Seta
मिडिया तथा सोशल मिडिया उपभोक्ताओं में चर्चा है के पीएम नरेंद्र मोदी फ़िल्म भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचारतंत्र का एक भाग है।
ज़ाहिर सी बात है के फ़िल्म के निर्माताओं ने इस बात से साफ़ इन्कार किया है। मगर फ़िल्म का हाल ही में प्रदर्शित गाना 'नमो नमो' भाजपा और मोदी के उन चुनावी विज्ञापनों जैसा ही लग रहा है जो टीवी पर तथा सिनेमाघरों में फ़िल्म के शुरू होने से पूर्व दिखाये जाते हैं।
गाने में ज़्यादातर ऐसे दृश्य हैं जहाँ लोग मोदी के मास्क और भाजपा के झंडे लेकर चुनावी रैली में दिख रहे हैं।
यहाँ एक ऐसा भी मज़ेदार दृश्य दिखता है जहाँ एक आदमी वॉशरूम में थूकता है और मोदी उससे वो जगह साफ़ करवाते हैं। विवेक आनंद ओबेरॉय मोदी के रूप में इस गाने में ट्रेलर से अधिक आश्वासक लग रहे हैं।
'नमो नमो' एक रैप गाना है जिसे पैरी जी ने काफ़ी ऊर्जा और जोश के साथ गाया है। हितेश मोड़क का संगीत सरल लेकिन उतना ही रोचक है।
ऐसी भी खबर थी के फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह इस गाने के साथ पहली बार गाना गायेंगे। पर उनकी आवाज़ को ऑटो ट्यून किया गया है जिसमे वे सिर्फ़ गाने की पंक्तियों को दोहरा रहे हैं। उनकी गायी पंक्तियाँ कोरस की तरह लगती हैं। गाना यहाँ देखें।
Related topics
Song review