गली बॉय के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। सह लेखिका ज़ोया अख़्तर और रीमा कागती हिप-हॉप की दुनिया की कहानी को फिर एक बार पेश करेंगे।
निर्देशिका ज़ोया अख़्तर ने बताया के गली बॉय की सफलता के बाद वे सह-लेखिका कागती के साथ हिप-हॉप के विषय पर एक और कहानी पर काम कर रहे हैं।
ज़ोया अख़्तर ने डेक्कन क्रोनिकल अखबार से कहा, "मेरी सह-लेखिका रीमा कागती और मुझे लगा के हमारे देश के हिप-हॉप संस्कृति पर और बहुत कुछ है जिसे बताया जा सकता है। इस थीम को लेकर एक और फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर हम काम कर रहे हैं।"
ज़ोया को इस बात की स्पष्टता नहीं थी के ये फ़िल्म गली बॉय की सिक़्वल होगी या किसी नए किरदार की कहानी होगी। गली बॉय (२०१९) वैलेंटाइन दिवस पर प्रदर्शित हुई थी। इस फ़िल्म में मुराद की कहानी दर्शाई गई जो अपनी साधारण ज़िंदगी से उभरकर हिप-हॉप का गायक-गीतकार बनना चाहता है।
ज़ोया की यह चौथी फ़िल्म रु१०० करोड़ की कमाई करनेवाली उनकी पहली फ़िल्म साबित हुई। बॉम्बे टॉकीज़ (२०१३) और लस्ट स्टोरीज़ (२०१८) जैसी अन्थोलॉजी फ़िल्मों में उन्होंने दो शॉर्ट फ़िल्मो का निर्देशन भी किया है।
गली बॉय के बाद ज़ोया अख़्तर और रीमा कागती की वेब-सीरीज़ मेड इन हेवन अमेज़ॉन प्राइम विडिओ पर ८ मार्च को प्रीमियर हुई।