News English (India)

दिल्ली क्राइम ट्रेलर – पुलिस के नज़रिये से निर्भया केस की रोमांचक कहानी

इस एन्थोलॉजी सीरीज़ का पहला सीज़न २२ मार्च से नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित हो रहा है।

"ये अपराध सिर्फ़ जघन्य नहीं, विक्षिप्त है," कहती है शेफाली शाह का किरदार वर्तिका चतुर्वेदी, नेटफ्लिक्स की नयी वेब-सीरीज़ दिल्ली क्राइम में।

इस एन्थोलॉजी सीरीज़ के पहले ट्रेलर में दर्शाया गया है के कैसे दिल्ली पुलिस ने इस गैंग-रेप की केस के छोटे छोटे धागों को जोड़ कर ७२ घंटो में आरोपियों को हिरासत में लिया।

रिची मेहता द्वारा निर्देशित इस शो में गैंग-रेप के भीषण दुर्घटना के बाद की परिस्थितियों का जायज़ा लिया गया है। अपराध के घिनौने तथ्य उजागर होने से जनता में बढ़ते आक्रोश के माहौल में शाह और उनकी टीम द्वारा पीड़ित के परिवार को समझाने और न्याय दिलाने की कोशिश का चित्रण यहाँ देखने को मिलता है।

वो एक ऐसा समय था जब देश के आम नागरिक का कानून व्यवसथा पर से विश्वास उठ सा गया था।

दिल्ली क्राइम दिल्ली पुलिस के केस फाइल्स पर आधारित है तथा इसे असली जगहों पर शूट किया गया है। २०१२ के भीषण निर्भया केस को पुलिस के नज़रिये से इस शो में दर्शाया गया है।

इस सीरीज़ में रसिका दुग्गल, राजेश तेलंग, आदिल हुसैन तथा डेन्ज़िल स्मिथ भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इस वर्ष जनवरी में सनडांस फ़िल्म फेस्टिवल में इंडि एपिसोडिक सेक्शन में इस डिजिटल सीरीज़ का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था।