News Hindi

धर्मा प्रॉडक्शन्स ने छेड़ी डर पर आधारित नयी फ्रैंचाइस की बात

निर्माता-निर्देशक करण जोहर ने नयी हॉरर फ्रैंचाइस के लॉंच का अंदेशा दिया है। धर्मा प्रॉडक्शन रोमांस और ड्रामा के लिए पहचाना जाता रहा है।

फोटो - शटरबग्ज़ इमेजेस

ऐसा लग रहा है के करण जोहर एकता कपूर के प्रॉडक्शन से प्रेरणा ले रहे हैं। निर्माता-निर्देशक करण ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर नए फियर फ्रैंचाइस की घोषणा की है।

उनके ट्वीट में निर्देशक शशांक खेतान और लेखक भानु प्रताप को टैग किया गया है, इसलिए इन दोनों की इस आगामी फ्रैंचाइस में कोई अहम भूमिका हो तो उससे किसीको अचंबित होने की आवश्यकता नहीं।

खेतान ने धर्मा प्रॉडक्शन्स के सैराट के हिंदी रीमेक धड़क (२०१८) का निर्देशन किया था। भानु प्रताप सिंह एनी बड़ी कैन डान्स (२०१३) फ़िल्म के सह लेखक रह चुके हैं और लेक्स तालिओनिस (२०१८) नामक एक हॉरर शार्ट फ़िल्म का निर्देशन कर चुके हैं।

इस फ्रैंचाइस के साथ धर्मा प्रॉडक्शन्स की रोमांस और ड्रामा वाली फ़िल्मों से कुछ अलग करने की कोशिश शुरु हो रही है, ऐसा कहा जा सकता है। इस समय ये प्रॉडक्शन ब्रम्हास्त्र (२०२०) जैसी फ़िल्मों का निर्माण कर रहा है।