रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म का ट्रेलर २० जून को जारी किया जाएगा।
अर्जुन, ऋतु और ओनिडा अर्जुन पटियाला के नए पोस्टर्स पर
मुम्बई - 18 Jun 2019 16:00 IST
Updated : 19 Jun 2019 22:35 IST
Shriram Iyengar
फ़िल्म के प्रदर्शन की तारीख बस एक महीने दूर रह गयी है और अर्जुन पटियाला के निर्माताओं ने फ़िल्म के तीन नए पोस्टर्स जारी किए हैं, जिनमे तीनो मुख्य किरदारों को उनके अंदाज़ में पेश किया गया हैं। दिलजीत दोसांज, क्रिती सैनन और वरुण शर्मा फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
#ArjunPatiala, muscular nahi cute. 😉
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) June 18, 2019
With you. For you. Always.#DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @jugrajrohit @kritisanon @varunsharma90 @leyzellsandeep @yadav_shobhna @bakemycakefilms @sharadakarki pic.twitter.com/nKy48PVBLo
दिलजीत दोसांज के पोस्टर में उन्हें अर्जुन सिंह के खुशमिजाज़ पुलिस अफसर के रूप में दर्शाया गया है। किसी ग्रेनेड बेल्ट की तरह बियर कैन्स उनके छाती पर लगी हुई हैं, जिससे उनके पटियाला से होने का मानो सबूत मिलता हो।
Reporting ka craze hai, bijli se bhi tezz hai! Miliye Ritu se. #ArjunPatiala#DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @JugrajRohit @diljitdosanjh @varunsharma90 @leyzellsandeep @yadav_shobhna @bakemycakefilms @sharadakarki pic.twitter.com/iTNBtHQygw
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 18, 2019
क्रिती सैनन ऋतु नामक पत्रकार की भूमिका अदा कर रही हैं। दूसरे पोस्टर में वे माइक पकडे खिड़की में पोज देती नज़र आ रही हैं। यहाँ 'बिजली से तेज़' इस टैगलाइन का भी इस्तेमाल किया गया है।
लुका छुपी (२०१९) की सफलता और कलंक (२०१९) में मेहमान भूमिका के बाद इस वर्ष उनकी ये तीसरी फ़िल्म प्रदर्शित हो रही है, जिससे ये टैगलाइन उन पर भी जच रही है।
Karne aaya hoon hungama, saath mein leke full on DRA-MAA!
— Varun Sharma (@varunsharma90) June 18, 2019
Presenting you, Onida Singh! #ArjunPatiala#DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @JugrajRohit @diljitdosanjh @kritisanon @leyzellsandeep @yadav_shobhna @bakemycakefilms @sharadakarki pic.twitter.com/XfsRdElSr7
तीसरे पोस्टर में वरुण शर्मा के ओनिडा सिंह को दर्शाया गया है। जिस तरह उनका नाम अलग है, उसी तरह उनकी पोस्टर की भी अलग खासियत है। वरुण ओनिडा सिंह के किरदार में इस पोस्टर में एक स्कूटर चलाते नज़र आ रहे हैं, जिस पर केले, अंडे, मुर्गी, मूली सब कुछ लटका हुआ है।
यूँ लगता है के वरुण तीनो में से सबसे अधिक ड्रामेबाज़ किरदार निभा रहे हैं। उनकी टैगलाइन ही इस बात की गवाही दे रही है। उनके पोस्टर की टैगलाइन है 'इसके पास ड्रामाँ है'।
दिनेश विजन की मॅडॉक फ़िल्म्स, टी-सीरीज़ और बेक माय केक फ़िल्म्स द्वारा निर्मित यह फ़िल्म एक स्पूफ कॉमेडी है। फ़िल्म का ट्रेलर २० जून को जारी किये जाने की संभावना है।
रोहित जुगराज निर्देशित अर्जुन पटियाला १९ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।
Related topics
Poster review