लखनऊ में स्थित इस कॉमेडी फ़िल्म के दोनों मुख्य कलाकार अमिताभ बच्चन और आयुष्यमान खुराणा की शूटिंग पूर्ण हो चुकी है।
शूजित सरकार की गुलाबो सीताबो की शूटिंग हुई पूरी
मुम्बई - 31 Jul 2019 15:00 IST
Updated : 23:58 IST
Our Correspondent
शूजित सरकार की कॉमेडी फ़िल्म गुलाबो सीताबो की शूटिंग पूर्ण हो चुकी है। दोनों मुख्य कलाकार अमिताभ बच्चन और आयुष्यमान खुराणा ने ज़ाहिर किया है के उनके हिस्से की शूटिंग पूर्ण हो चुकी है।
बच्चन ने पिछले वीकेंड पर एक तुनुकमिज़ाज बुड्ढे के किरदार में अपनी शूटिंग पूरी की और अपने ब्लॉग पर लिखा के वे खुश हैं के ऐसे किरदार से उन्हें अब राहत मिल गयी है।
उन्होंने लिखा, "बड़े इंस्पेक्टर पायजामा पहने और बड़ी सी ऐनक डाले इस तुनुकमिज़ाजी बुड्ढे से आखिरकार छुटकारा मिला।"
"इस पीढ़ी के लिए अब थोड़ी परंपरा सी हो गयी है के काम के आखरी दिन ताली बजा कर अलविदा करें, पर असल में ये एक कलाकार से मिलने वाली बहुत बड़ी राहत है, उसके नखरे, उसका पागलपन, उसका बदलता स्वभाव, उसके मूड, उसकी मांगे और उसका अनचाहा बर्ताव, ये सब उन्हें मुझमे मिला है और अब मेरे जाने का वे आनंद ले रहे हैं," उन्होंने अपने अनोखे अंदाज़ में विस्तारपूर्वक बताया।
बच्चन ने प्रोस्थेटिक नाक लगाकर फ़िल्म के लिए फिर एकबार अपना लुक बदला है। लेखिका जूही चतुर्वेदी के शहर लखनऊ में गुलाबो सीताबो की शूटिंग ५० दिनों तक चली।
कुछ दिन बाद आयुष्यमान खुराणा की भी शूटिंग पूरी हुई। उन्होंने बड़ी सी टीम के साथ एक ग्रुप फोटो लेकर शूटिंग का अपना आखरी दिन मनाया।
It’s a wrap! #GulaboSitabo pic.twitter.com/cEwd2q6iLj
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 30, 2019
इस कॉमेडी फ़िल्म की कहानी अपने ही तरीके से जीने वाले एक बूढ़े मकान मालिक और एक भटकनेवाले किरायेदार पर आधारित है। बच्चन और खुराणा ने क्रमशः मकान मालिक और किरायेदार की भूमिका निभाई है।
गुलाबो सीताबो २४ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी।
Related topics