News Hindi

विवेक ओबेरॉय बने हैं पिएम नरेंद्र मोदी

अभिनेता विवेक ओबेरॉय देश के विद्यमान पंतप्रधान की भूमिका में आयेंगे नज़र। ओमंग कुमार निर्देशित इस फ़िल्म के सह निर्माता हैं सुरेश ओबेरॉय। 

जहाँ एक तरफ द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के माध्यम से रुपहले परदे पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंग को चितारित किया जा रहा है, वहीं उनके बाद देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की जीवनी अब बड़े परदे पर साकारित हो रही है।

देश के विद्यमान प्रधानमंत्री का जीवन ओमंग कुमार की नयी बायोपिक का विषय बन कर सामने आ रहा है, जिसका नाम है पिएम नरेंद्र मोदी। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे अभिनेता विवेक ओबेरॉय। 

फ़िल्म के पहले पोस्टर का कल ७ जनवरी २०१९ को अनावरण किया गया और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य चित्र नज़र आता है। नरेंद्र मोदी २०१४ के लोकसभा चुनाव जीतकर भारत के १४वे प्रधानमंत्री बने।

विवेक ओबेरॉय सफ़ेद दाढ़ी और बाल के साथ सम्पूर्णतः अलग रूप में नज़र आ रहे हैं।

विवेक के नाक को उनके किरदार के अनुसार बदला गया है जो पोस्टर में स्पष्ट नज़र आता है। पोस्टर के पार्श्वभाग में कई सारे हाथ नज़र आते हैं जो शायद उनकी लोकप्रियता का प्रतिक है, जिसके चलते वे २०१४ के लोकसभा चुनाव को जीत कर देश के प्रधानमंत्री बने। 

सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं।