यह फ़िल्म हॉलीवुड हिट द फॉल्ट इन अवर स्टार्स (2014) का ऑफिशियल रीमेक है।
मुकेश छाब्रा की किझी और मैनी बनी दिल बेचारा
Mumbai - 08 Feb 2019 11:44 IST
Updated : 14 Feb 2019 19:09 IST
Our Correspondent
कास्टिंग डिरेक्टर मुकेश छाब्रा की बहु प्रतीक्षित फ़िल्म का शीर्षक बदलकर अब दिल बेचारा कर दिया गया है।
यह फ़िल्म 2014 की हॉलीवुड रोमैंटिक फ़िल्म द फॉल्ट इन अवर स्टार्स की ऑफिशियल रीमेक है।
इससे पूर्व फ़िल्म का नाम किझी और मैनी था।
मुकेश छाब्रा की ये पहली फ़िल्म है तथा सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
Bechara hai par apna hai ;) #KizieAurManny will now be called #DilBechara. @itsSSR @sanjanasanghi96 @foxstarhindi@CastingChhabra pic.twitter.com/cIRS7mN6ub
— MCCC (@MukeshChhabraCC) February 8, 2019
एंसल एलगोर्ट और शायलीन वूडली अभिनीत 2014 में आयी यह फ़िल्म जॉन ग्रीन की किताब द फॉल्ट इन अवर स्टार्स पर आधारित थी। जॉश बून द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म कैंसर से बीमार हेज़ल और विकलांग अगस्टस के बिच की प्रेम कहानी है।
छाब्रा की इस रीमेक फ़िल्म को ए आर रेहमान संगीत दे रहे हैं। सैफ अली ख़ाँ इस फ़िल्म में सहायक भूमिका में नज़र आएंगे।
कहा जा रहा है के सैफ पीटर वैन हौटन की भूमिका निभाएंगे जिसे हॉलीवुड फ़िल्म में विलेम डॅफो ने निभाया था।
छाब्रा पर लैंगिक आरोपों के चलते फ़िल्म का प्रॉडक्शन रुक गया था। फॉक्स स्टार स्टुडिओज़ के शुरुवाती पूछताछ के चलते उन्हें निलंबित किया गया था। पर इन्कवायरी कमिटीने बरी करने के बाद वे पुनः निर्देशक के रूप में फ़िल्म से जुड़ गए हैं।
दिल बेचारा इस वर्ष प्रदर्शित होगी।
Related topics