News Hindi

पति पत्नी और वो रीमेक के लिए कार्तिक आर्यन ने उगाई मूंछें

कार्तिक ने मूंछोंवाले नए प्लेन लुक को साँझा किया। मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 

कार्तिक आर्यन के लिए वर्ष 2019 की शुरुआत काफ़ी व्यस्त रही है। उनकी आगामी फ़िल्म लुका चुप्पी (2019) के प्रमोशंस भी चल रहे हैं और अब वे अपने दूसरे प्रोजेक्ट पति पत्नी और वो रीमेक की तरफ भी बढ़ चुके हैं।

मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म दिवंगत बी आर चोप्डा की 1978 की इसी नाम की अजरामर फ़िल्म पर आधारित है। एक सामान्य कर्मचारी के किरदार को निभाने के लिए कार्तिक अपने पहले फ़िल्मों के फैशनेबल व्यक्तित्व को पीछे छोड़ मुंछोंवाली लुक में नज़र आ रहे हैं।

फ़िल्म के निर्माताओं ने कार्तिक के लुक को सोशल मिडिया पर साँझा किया। एक फॉर्मल शर्ट और मूंछोंवाली लुक में कार्तिक अपने बाकि फ़िल्मों से काफ़ी अलग लग रहे हैं। उनके किरदार का नाम चिंटू है जो एक साधारण पर रोमैंटिक आदमी है। इस फ़िल्म में भूमि पेडनेकर तथा अनन्या पांडे भी अहम भूमिका निभा रही हैं।

कार्तिक आर्यन और क्रिती सैनन की फ़िल्म लुका चुप्पी १ मार्च को प्रदर्शित हो रही है।