अभिनेत्री अंजली पाटिल ने सिनेस्तानसे हुयी विशेष बातचीत में बताया है के वे जल्द ही एक मराठी स्पोर्ट्स बायोपिक फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं।
"मैं ओलिंपिक एथलीट पर बन रही बायोपिक में काम कर रही हूँ, जो मराठी में बन रही है," मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान हुयी बातचीत में उन्होंने कहा।
जब उन्हें और जानकारी पूछी गयी तो उन्होंने गोपनीयता के चलते ज़्यादा कुछ बतानेसे इंकार किया।
उनका ये एक मात्र मराठी प्रोजेक्ट नहीं है। जयप्रद देसाई निर्देशित वेब-सीरीज़ हुतात्मा में भी वे काम कर रही हैं। यह सीरीज़ १९५६ के संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन पर आधारित है।
"फ़िलहाल मैं झी5 के लिए बन रही मराठी वेब-सीरीज़ हुतात्मा में काम कर रही हूँ। यह १९५६ में घटी घटना है। ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। इस सीरीज़ में मेरा मुख्य स्त्री किरदार है। इसमें काफ़ी थकावट होती है, ये प्रोजेक्ट मुझसे बतौर अभिनेत्री मेरे पास जो कुछ है उस सबकी मांग करता है," उन्होंने कहा।
देसाईने इससे पूर्व मराठी फ़िल्म नागरिक (२०१५) से बतौर निर्देशक अपनी शुरुवात की थी। इस फ़िल्म में सचिन खेडेकर एक ईमानदार पत्रकार की भूमिका में थे तथा मिलिंद सोमन ने इसमें धूर्त राजनेता का किरदार निभाया था।