News Hindi

लुका चुप्पी गाना 'तू लौंग मैं इलायची' – क्रिती और कार्तिक का एक और पंजाबी रीमिक्स

इस बार तनिष्क बागची पंजाबी फ़िल्म मन्नत नूर के हिट गाने 'लौंग लाची' का नया आविष्कार लेकर आये हैं।

'फोटो सॉंग' और 'कोका कोला' जैसे हिट पंजाबी गानों के रीमिक्स के बाद संगीतकार तनिष्क बागची लेकर आये हैं लुका चुप्पी फ़िल्म से एक और रीमिक्स गाना।

इस बार नीरू बाजवा और एमी विर्क द्वारा अभिनीत पंजाबी फ़िल्म लौंग लाची के शीर्षक गाने को उन्होंने नए अंदाज़ में पेश किया है।

इन सारे रीमिक्स वर्जन्स को देखते हुए एक सवाल जरूर उठता है के इस रोमैंटिक कॉमेडी फ़िल्म का कोई भी ओरिजिनल गाना निर्माताओंने अभी तक क्यों नहीं सामने लाया है, जिससे इस फ़िल्म की अपनी पहचान बने।

'तू लौंग मैं इलायची' गाने में गीतकार कुणाल वर्मा ने मूल गीत के बोल को हिंदी में भाषांतरित करके कोरस में इस्तेमाल किया है। बीट्स और टेम्पो को देखें तो बागची ने मूल गाने से ज़्यादा छेड़खानी नहीं की है।

शादी के नाच गाने के माहौल का ये अच्छा विडिओ है जिस में कार्तिक आर्यन और क्रिती सैनन का प्यार भी खिल रहा है।

मगर जब किसीके पास एक बहुत ही अच्छा और ओरिजिनल गाना एक क्लीक की दूरी पर हो तो ऐसे अधूरे अनुभव के रीमिक्स को क्यों सुने?

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म छोटे गाव में लिव-इन में रहनेवाले दो प्रेमियों की कहानी है। यह फ़िल्म १ मार्च को प्रदर्शित हो रही है।

निचे लुका चुप्पी का 'तू लौंग मैं इलायची' गाना और मूल गाने का विडिओ देखें।