दीपिका पादुकोण और विक्रांत मसी अभिनीत यह फ़िल्म एसिड हमले में बची लक्ष्मी अगरवाल के जीवन पर आधारित है।
मेघना गुलज़ार ने साँझा किया छपाक फ़िल्म का पहला स्प्लैश
Mumbai - 14 Feb 2019 15:21 IST
Updated : 20 Feb 2019 22:23 IST
Shriram Iyengar
निर्देशिका मेघना गुलज़ारने अपनी आगामी फ़िल्म छपाक की तैयारी का पहला फोटो साँझा किया है। यह फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की बतौर निर्माता पहली फ़िल्म है और इस फ़िल्म में वे मुख्य भूमिका भी निभा रही हैं।
लक्ष्मी अगरवाल पर हुये एसिड हमले पर आधारित यह फ़िल्म इस हमले और लक्ष्मी के इससे उभरकर बाहर आने की साहस गाथा को दर्शाएगी।
दुपट्टे पर जमे एसिड के धब्बे का यह फोटो एसिड हमले के क्षण को दर्शाता है। यह फोटो इस हमले के क्षणों की छबि मन में प्रकट करता है और फ़िल्म के बेहतर शुरुवात का भी आगाज़ करता है।
पादुकोण ने दिसंबर २०१८ में एक ट्वीट के ज़रिये इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने की बात को आम किया था।
A story of trauma and triumph.
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) December 24, 2018
And the unquashable human spirit.
Elated to collaborate with Fox Star Studios on #Chhapaak @meghnagulzar @masseysahib@foxstarhindi
वर्ष २०१८ में पादुकोण की पद्मावत के रूप में केवल एक ही फ़िल्म प्रदर्शित हुयी थी, जो उनके करिअर की सबसे अहम फ़िल्म साबित हुयी। साथ ही मेघना गुलज़ार ने भी २०१८ का आगाज़ राज़ी जैसी हिट फ़िल्म से किया, जिसमे आलिया भट मुख्य भूमिका में थीं।
पादुकोण की बात पर मेघना ने कहा था, "मैं उनकी आभारी भी हूँ और उत्साहित भी के उन्होंने इतने जल्द अपना निर्णय लिया है। जब आप उनके जैसे सुन्दर चेहरे को लेते हैं और उसे एक एसिड हमले से बची हुयी महिला दर्शाते हैं, तो इस हमले की क्रूरता और उसके परिणाम को यह बात और गंभीर बनाती है।"
हालांकि चर्चा यह भी थी के फ़िल्म मार्च २०१९ के दौरान प्रदर्शित होगी, पर अभी तक किसी भी तारीख़ की घोषणा नहीं की गयी है।
Related topics
Poster review