{ Page-Title / Story-Title }

News Hindi

कबीर ख़ाँ की फ़िल्म '83 में ताहिर राज भसीन बनेंगे लिटल मास्टर सुनील गावस्कर

Read in: English


अभिनेता ताहिर राज भसीन पिछली बार नंदिता दास की फ़िल्म मंटो (2018) में श्याम के किरदार में नज़र आये थे।

Shriram Iyengar

मंटो (2018) फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकीके सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका निभाने के बाद ताहिर राज भसीन अब लिटल मास्टर सुनील गावस्कर की भूमिका में नज़र आएंगे।

निर्देशक कबीर ख़ाँ की फ़िल्म '83 में ताहिर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर की भूमिका के लिए चुने गए हैं।

फ़िल्म में रणवीर सिंह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं।

ताहिर को 1983 की भारतीय टीम के बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर की भूमिका में दर्शाया जा रहा है। 1983 में इस टीमने पहली बार विश्वकप पर भारत की मोहर लगायी थी।

इस विश्वकप में गावस्कर का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा, पर उन्होंने विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ के रूप में अपनी और भारत की पहचान बनायी थी।

क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन्स को पार करनेवाले गावस्कर को वेस्ट इंडीज़ में खेले गए ज़बरदस्त पारी के चलते 'द लिटल मास्टर' ख़िताब से भी नवाज़ा गया था।

उनके बाद सचिन तेंदुलकर को इस नाम से जाना जाने लगा।

कबीर ख़ाँ की इस फ़िल्म में रणवीर सिंह, जीवा, एमी विर्क, चिराग पाटिल और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों को 1983 के टीम के सदस्यों के रूप में चुना गया है।

फ़िल्म की शूटिंग इस वर्ष के बिच ही शुरू हो रही है। रणवीर सिंह कपिल देव के साथ अपनी तैयारी शुरू करेंगे।

'83 फ़िल्म अप्रैल 2020 में प्रदर्शित होगी।

Related topics