{ Page-Title / Story-Title }

News Hindi

वासन बाला की मर्द को दर्द नहीं होता आ रही है २१ मार्च को

Read in: English | Marathi


2018 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में इस फ़िल्म का प्रीमियर हुआ था और इसे पीपल्स चॉइस अवार्ड से नवाज़ा गया था।

Our Correspondent

पिछले वर्ष एम ए एम आय (मामी) मुम्बई फ़िल्म महोत्सव तथा टोरंटो इंटरनैशनल फ़िल्म महोत्सव में फ़िल्म विशेषज्ञों तथा समीक्षकों की वाहवाही बटोरने के बाद मर्द को दर्द नहीं होता फ़िल्म की प्रदर्शन की तारीख मार्च महीने में तय की गयी है।

यह फ़िल्म अब २१ मार्च २०१९ को प्रदर्शित हो रही है। २०१८ टोरंटो इंटरनैशनल फ़िल्म महोत्सव में इस फ़िल्म को पीपल्स चॉइस अवार्ड मिला था।

गौरतलब है के १४ साल से फ़िल्म इंडस्ट्री में होने के बावजूद बाला की ये पहली फ़िल्म है जो प्रदर्शित होने जा रही है। बाला की पेडलर्स फ़िल्म अभी भी प्रदर्शन के इंतज़ार में है।

मर्द को दर्द नहीं होता ये अभिमन्यु दासानी की पहली फ़िल्म है। दासानी एक मार्शियल आर्ट एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं जिसे कभी कोई दर्द महसूस नहीं होता। अपने दादा द्वारा हमेशा बचाये जाने पर भी वे दो जुड़वां (गुलशन देवैया) भाईयोंसे उलझते हैं, जिनमें से एक गैंगस्टर है और दूसरा एक पैर कटा कराटे एक्सपर्ट है।

२०१८ मुम्बई फ़िल्म महोत्सव की शुरुवात इस फ़िल्म से हुई थी और इसे खड़े रहकर तालियाँ और काफ़ी प्रशंसा मिली थी।

Related topics