अनुजा चौहान के इसी नाम की किताब पर आधारित इस फ़िल्म में दुलकर सलमान प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
द ज़ोया फैक्टर मोशन पोस्टर – लकी चार्म के रूप में सोनम कपूर आहूजा का नया अवतार
मुम्बई - 22 Aug 2019 14:00 IST
Updated : 27 Aug 2019 16:20 IST
Shriram Iyengar
जहाँ एक तरफ कोई भी पक्ष उठकर हर दूसरे दिन भावनाओं को ठेस पहुचाने का दावा करते नज़र आ रहा है, द ज़ोया फैक्टर के निर्माताओं ने फ़िल्म के पहले क्रिएटिव लुक द्वारा एक और रिस्क ली है। इस मोशन पोस्टर में सोनम कपूर आहूजा भारतीय क्रिकेट टीम की लकी मैस्कॉट के रूप में नज़र आ रही हैं।
सोनम यहाँ ज़ोया सोलंकी की भूमिका में हैं। उनके फर्स्ट लुक में वे भाग्य देवी के रूप में नज़र आ रही हैं। यह पोस्टर कैलेंडर आर्ट की तरह दर्शाया गया है, जिससे सभी परिचित हैं। मगर इस पोस्टर की अलग बात ये है के यहाँ सोनम के किरदार के हाथों में क्रिकेट हेल्मेट और बैट को देवी के शस्त्रों की भांति दर्शाया गया है।
And here she is! The lucky charm of India, Zoya Solanki. She is winning hearts everywhere with #TheZoyaFactor, let’s see if she can win mine! @sonamakapoor #AbhishekSharma @Pooja_Shetty @aartims @foxstarhindi @ad_labsfilms pic.twitter.com/mfXBQl8Dqy
— dulquer salmaan (@dulQuer) August 22, 2019
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म अनुजा चौहान की लोकप्रिय किताब द ज़ोया फैक्टर पर आधारित है। ये ज़ोया सोलंकी की कहानी है, जिसका जन्म १९८३ में भारत के प्रथम क्रिकेट विश्वकप विजय के दिन हुआ था। किसी प्रकार वो भारतीय क्रिकेट टीम के संपर्क में आती है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का भाग्य बदल जाता है।
यह सोनम कपूर आहूजा की दुलकर सलमान के साथ पहली फ़िल्म हैं। द ज़ोया फैक्टर २० सितंबर को प्रदर्शित होगी और बॉक्स ऑफिस पर इसे प्रस्थानम, झुंड और पल पल दिल के पास का सामना करना होगा।
Related topics
Poster review