सिद्धार्थ और गरिमा लिखित इस गाने को तनिष्क बागची ने संगीतबद्ध किया है।
पल पल दिल के पास का गाना 'हो जा आवारा' – ऐश किंग, मोनाली ठाकुर का रोमांचित ड्युएट
मुम्बई - 20 Aug 2019 11:55 IST
Updated : 21 Aug 2019 1:48 IST
Sonal Pandya
आगामी फ़िल्म पल पल दिल के पास (२०१९) से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में करण देओल और सहर बम्बा इन दो नए चेहरों को सामने लाया जा रहा है। टीज़र के बाद इस गाने द्वारा इन नए चेहरों की झलक मिलती है।
'हो जा आवारा' ये एक खूबसूरत ड्युएट गाना है जिसे सिद्धार्थ और गरिमा ने मिलकर लिखा है। तनिष्क बागची के संगीत में इस गाने की रंगत काफ़ी बढ़ी है, जिसे हम बार बार सुन सकते हैं। ड्युएट में दोनों पुरुष तथा महिला गायकों को समान रूप से मौका मिलते हुए देखना अच्छा लगता है।
ऐश किंग और मोनाली ठाकुर की प्रभावी आवाज़ में 'हो जा आवारा' गाना अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब हुआ है। मोनाली ठाकुर यहाँ प्रमुख गायक के रूप में नज़र आती हैं। दृश्यांकन में फ़िल्म की जोड़ी पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है, जो खुद की खोज में साहसिक ट्रिप पर निकले हैं और गाने के बोल उनके इस जज़्बे को खूबी से दर्शाते हैं।
बागची का संगीत, हालांकि परिचितसा लगता है, पर उनके बाकी गानों से ये अधिक नया और उत्साहवर्धक लग रहा है।
करण देओल यहाँ खुल कर नज़र नहीं आ रहें, पर सहर बम्बा का उत्साह देखते बनता है। अब दोनों फ़िल्म में कितना उत्साह भरते हैं, ये बात देखनी होगी।
सनी देओल द्वारा निर्देशित पल पल दिल के पास (२०१९) २० सितंबर को प्रदर्शित हो रही है।
Related topics
Song review