News Telugu

पुलिस ने राम गोपाल वर्मा को विजयवाडा में रोका, हैदराबाद वापस भेजा

राम गोपाल वर्मा विजयवाडा में रास्ते के बिच पत्रकार परिषद लेनेवाले थे, जिसमे वे अपनी फ़िल्म लक्ष्मीज़ एनटीआर के बारे में बताने जा रहे थे।

फ़िल्मकार राम गोपाल वर्मा को सोमवार के दिन विजयवाडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा रोका गया और उन्हें वापस हैदराबाद भेजा गया। वर्मा शहर में लक्ष्मीज़ एनटीआर फ़िल्म के बारे में एक खुली पत्रकार परिषद ले रहे थे।

इससे पहले फ़िल्म के प्रदर्शन को १ मई तक ढकेला गया था, क्यूंकि चुनाव आयोग ने आचार संहिता के चलते फ़िल्मकी इससे पूर्व प्रदर्शन तारीख को नामंजूर किया था।

वर्मा ने विजयवाडा में २९ अप्रैल को पत्रकार परिषद आयोजित की थी। वर्मा ने होटल कैंसल होने पर सत्ता में बैठे लोगों पर आरोप लगाया है के उन्हें फ़िल्म के बारे में बोलने से रोका जा रहा है।

लक्ष्मीज़ एनटीआर १ मई को प्रदर्शित हो रही है।