News Hindi

विकी कौशल का सरदार उधम सिंह का लुक जारी, शूजित सरकार कर रहे हैं निर्देशन

यह फ़िल्म सरदार उधम सिंह के शौर्य पर आधारित है। जनरल डायर ने किए हुए १९१९ के जलियांवाला बाग़ हत्याकांड को सम्मति दर्शानेवाले पंजाब के पूर्व लेफ्टनंट गवर्नर माइकल ओ'ड्वायर को मार कर सरदार उधम सिंह ने इस हत्याकांड का बदला लिया था।

इस वर्ष १३ अप्रैल को जलियांवाला बाग़ हत्याकांड को १०० वर्ष पूरे हो गये। इस मौके पर सरदार उधम सिंह फ़िल्म के निर्माताओं ने विकी कौशल के सरदार उधम सिंह के फर्स्ट लुक को जारी किया।

यह फ़िल्म सरदार उधम सिंह के शौर्य पर आधारित है। जनरल डायर ने किए हुए १९१९ के जलियांवाला बाग़ हत्याकांड को सम्मति दर्शानेवाले पंजाब के पूर्व लेफ्टनंट गवर्नर माइकल ओ'ड्वायर को मार कर सरदार उधम सिंह ने इस हत्याकांड का बदला लिया था।

फ़िल्म निर्माताओं ने यूरोप में चल रहे शूटिंग के दौरान ली गई विकी कौशल की कुछ तसवीरों को साँझा किया। एक तसवीर में विकी गंभीर लुक देते हुए नज़र आ रहे हैं। ये लन्दन की कोई जगह लग रही है जहाँ पीछे डबल डेकर बस भी नज़र आ रही है। दूसरी तसवीर में वे निर्देशक शूजित सरकार के साथ नज़र आ रहे हैं।

अपने अधिकृत निवेदन में सरकार ने कहा, "मैंने इस घटना को इसलिए चुना क्यूंकि मुझे लगता है ये हमारे आज़ादी के आंदोलन का ऐसा हिस्सा है जो इतना महत्वपूर्ण होकर भी लोगों के लिए अनजान रह गया है। आज के दर्शकों के लिए उधम सिंह का त्याग और संघर्ष जानना महत्वपूर्ण है। इस स्वातंत्र्य सेनानी की अमर कहानी को श्रद्धांजलि देने मैं फिर एक बार मेरे लेखक रितेश शाह और शुबेन्दु भट्टाचार्य और मेरे मित्र एवं निर्माता रॉनी लाहिरी के साथ जुड़ गया हूँ।"

विकी कौशल के चयन के बारे में उन्होंने कहा, "विकी निःसंदेह आज के समय के एक बेहतरीन अभिनेता हैं और हम एक साथ इस प्रेरणादायी कहानी को पूरी ईमानदारी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लाने की ज़िम्मेदारी उठा रहे हैं।"

सरदार उधम सिंह २०२० में प्रदर्शित होगी।